Wagner chief yevgeny prigozhin is alive what is the truth of picture russia | जिंदा… – भारत संपर्क

0
Wagner chief yevgeny prigozhin is alive what is the truth of picture russia | जिंदा… – भारत संपर्क
जिंदा है वैगनर चीफ! येवगेनी प्रिगोजिन की नई तस्वीर से रूस में सनसनी, जानें क्या है सच

वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोजिन

वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोजिन को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. प्रिगोजिन की मौत की पुष्टि भले ही वैगनर ग्रुप और रूसी डिफेंस की ओर से पहले ही की जा चुकी हो लेकिन अब 7 महीने के बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने रूस में सनसनी फैला दी है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वैगनर चीफ प्रिगोजिन अभी जिंदा है और उसकी मौत एक छलावा है.

वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोजिन को लेकर पहले भी कई बार अलग-अलग दावे किए जा चुके हैं. कुछ महीने पहले ही यूक्रेन खुफिया एजेंसी के प्रमुख किरिलो बुदानोव ने कहा था कि मैं अभी भी पुख्ता तौर पर ये नहीं कह सकता कि वैगनर चीफ प्रिगोजिन मर चुके हैं या जिंदा हैं. हां इतना जरूर है कि अभी तक उनकी मौत से जुड़ा कोई भी पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है. यूक्रेन खुफिया एजेंसी के प्रमुख किरिलो बुदानोव के दावों के बीच एक तस्वीर ने दुनियाभर को हैरान कर दिया है. ये तस्वीर कहां की है इसकी तो पुष्टि नहीं हुई है लेकिन तस्वीर में एक शख्स बस में सफर करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी शक्ल हूबहू वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोजिन से मिलती है.

बता दें कि येवगेनी प्रिगोजिन को लेकर पहले भी दावा किया जा चुका है कि 23 अगस्त को जो प्लेन क्रैश हुआ था, उसमें प्रिगोजिन की नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल यानी हमशक्ल की मौत हुई थी. ऐसे में जो तस्वीर सामने आई है उसने एक बार फिर प्रिगोजिन की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें :- 24 घंटे की बगावत पड़ी भारी तय थी प्रिगोजिन की मौत, 60 दिन में ऐसे हुआ खात्मा!

प्रिगोजिन की मौत पर क्यों बना रहता है सस्पेंस

साल 2019 में अफ्रीका में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें प्लेन क्रैश हुआ था. इस हादसे के वक्त भी ऐसा दावा किया गया था कि प्लेन में प्रिगोजिन सवार था और उसकी मौत हो गई है. लेकिन कुछ दिन बाद ही खुलासा हुआ कि प्रिगोजिन तो उस प्लेन में मौजूद ही नहीं थे. खास बात ये थी कि उस प्लेन हादसे में मरने वालों की सूची में तब भी प्रिगोजिन का नाम था. बाद में जब प्रिगोजिन के जिंदा होने की पुष्टि की गई तो पता चला कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय प्रिगोजिन सीरिया में एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देने में लगे हुए थे.

इसे भी पढ़ें :- क्या जिंदा है प्रिगोजिन? यूक्रेनी खुफिया एजेंसी प्रमुख ने किया यह बड़ा दावा

करीबियों ने वैगनर चीफ होने से किया इनकार

रूस के वैगनर चीफ प्रीगोजिन की शक्ल वाली एक फोटो ने दुनिया भर में सनसनी मचा दी है. प्रीगोजिन जैसे शक्ल वाले इस व्यक्ति की फोटो की जब टीवी9 ने तहकीकात की तो मामला फिर हमशक्ल का निकला. प्रीगोजिन के करीबी रहे कई लोगों से जब टीवी9 संवाददाता मनीष झा ने बात की तो उन्होंने कहा कि जिस शख्स की दुनियाभर में फोटो वायरल हो रही है वो थोड़ा बहुत प्रीगोजिन से मिलता जुलता है, लेकिन गौर से देखें तो दोनों की शक्ल में काफी अंतर है. वैगनर आर्मी से जुड़े लोगों ने भी इस व्यक्ति के वैगनर चीफ प्रीगोजिन होने की बात खारिज कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क| अब घर के पास ही मिलेंगी सस्ती सरकारी दवाएं, 2 साल में…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ी बोली से पहचाने गए लुटेरे, बैंक से निकाले शिक्षक…- भारत संपर्क