Raigarh News: कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल को जारी हुआ…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल को जारी हुआ…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 14 मार्च 2024। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ के द्वारा दुकान का नाम लिखकर पालकों से पुस्तक क्रय करने हेतु बाध्य किए जाने हेतु संबंधी शिकायत प्राप्त हुई।

जिसमें केवल एक दुकान से ही पालकों को पुस्तकें क्रय करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही पुस्तकें एनसीईआरटी/एससीईआरटी की न होकर अन्य प्रकाशकों की है। जिन्हें प्रिंट रेट में क्रय करने पर पालकों को अतिरिक्त बोझ भी पड़ रहा है, उक्त शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा संचालक/प्राचार्य कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।

Previous articleलोकसभा निर्वाचन-2024 तैयारियों का जायजा लेने केआईटी स्ट्रांग रूम पहुंचे कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क