CM मोहन यादव की सौगात, राज्य में तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को दिख… – भारत संपर्क

0
CM मोहन यादव की सौगात, राज्य में तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को दिख… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश भौगोलिक दृष्टि से ऐसा राज्य है, जहां सड़क और रेल मार्ग से आवागमन की सुविधा तो है ही, अब हवाई मार्ग से भी कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रदेश के धार्मिक पर्यटन, अन्य पर्यटन स्थान और बड़े शहरों तक हवाई सेवा का विस्तार प्राथमिकता से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के शुभारंभ अवसर पर ये बातें कही. उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर इन दोनों योजनाओं का शुभारंभ किया साथ ही झंडी दिखाकर दो विमान और एक हेलीकॉप्टर रवाना किए.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि अमरकंटक से निकलने वाली मां नर्मदा मध्यप्रदेश के साथ-साथ गुजरात की भी जीवन रेखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश को ऊर्जा और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने में मां नर्मदा का बड़ा योगदान रहा है. प्रदेश में आरंभ हो रही हवाई सेवा से धार्मिक के साथ-साथ व्यापारिक, प्रशासनिक गतिविधियों और सभी प्रकार की परिस्थितियों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना त्वरित रूप से संभव होगा. हमारा प्रयास होगा कि सभी जिलों में हवाई पट्टियां बने और अंतरराज्यीय हवाई सेवा का विस्तार हो.
पूरे राज्य में हवाई सुविधा का होगा विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इंदौर से महाकालेश्वर और ममलेश्वर (ओंकारेश्वर) के लिए हवाई सेवा के बाद केदारनाथ और यमुनोत्री के समान दतिया, मैहर, ओरछा में दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा आरंभ की जाएगी. प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों तक हवाई सुविधा के विस्तार का प्रयास होगा. पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण अन्य स्थान जैसे कान्हा, बांधवगढ़ तक वायु सेवा का विस्तार करने की भी योजना है. धार्मिक तीर्थाटन के लिए संचालित योजनाओं को जोड़ कर प्रदेश में विद्यमान तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने की व्यवस्था की जाएगी.
पर्यटन को लगेंगे पंख- पर्यटन मंत्री श्री लोधी
समारोह में पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से मध्यप्रदेश को पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की सौगात मिल रही है. इससे प्रदेश के पर्यटन को नए पंख लगेंगे. पहली बार 2 ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जा रहे हैं, जिसमें हवाई सफर बेहद सुरक्षित होगा. किफायती दरों पर पर्यटक, श्रद्धालु या आम नागरिक एक शहर से दूसरे शहर बेहद कम समय में पहुंच सकेंगे. हवाई सेवा के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र पर्यटन के नक्शे में जुड़ जाएंगे, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

धार्मिक स्थलों तक सुगम होगा पहुंचना, पर्यटन को मिलेंगे नई उड़ान के पंख…
हमारा मध्यप्रदेश धार्मिक स्थलों और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। आज भोपाल में “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” एवं “पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया। pic.twitter.com/CmNuJWjBR1
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 14, 2024

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के लिए एमओयू
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के संचालन के लिए पर्यटन बोर्ड एवं जेट एयर सर्विस (फ्लायओला) संस्था के बीच एमओयू हुआ. प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि दो माह के भीतर फ्लाइट रूट का चयन, टिकट काउंटर स्थापना, लोकल स्टाफ चयन एवं प्रशिक्षण इत्यादि कार्य करने होंगे. इसके पश्चात नियमित रूप से सेवाओं का संचालन प्रारंभ किया जाएगा. 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे, जिसमें प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ अन्य छोटे हवाईअड्डों को भी जोड़ा जाएगा.
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक केंद्रों तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुगम होगी. इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु विशेषकर बुजुर्ग, दिव्यांग प्रदेश के दो ज्योतिर्लिंग उज्जैन एवं ओमकारेश्वर तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुँच जाएंगे. योजना के अंतर्गत एक ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर एवं दो सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर होंगे. एक ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर भोपाल में तथा एक-एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर इंदौर तथा उज्जैन में होंगे. बुकिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म के पोर्टल, मेक माय ट्रिप, अगोड़ा से ऑनलाइन की जा सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क