Electoral Bonds Data हुआ रिलीज, यहां देख सकते हैं ऑनलाइन | Electoral Bonds Data… – भारत संपर्क
इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा यहां देखें
भारतीय स्टेट बैंक ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया. चुनाव आयोग ने एसबीआई की तरफ से इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को शाम 5 बजे से पहले डेटा पब्लिश करने का आदेश दिया था. चुनाव आयोग ने समय सीमा पूरी होने से पहले ही डेटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा देखना चाहते हैं तो आप चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इसके लिए बस आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा और इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
ये भी पढ़ें
इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा
चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर 12 अप्रैल 2019 के बाद से 1,000 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के चुनावी बॉन्ड (बॉन्ड अब खत्म हो चुके हैं) की खरीद का डेटा शेयर किया है. इसमें किस कंपनियों और लोगों ने बॉन्ड खरीदें और किसने भुनाए की डिटेल्स शामिल हैं.
इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा यहां देखें
- इसके लिए सबसे पहले गूगल पर जाएं. गूगल पर जानें के बाद सर्चबार में Election Commission of India लिख कर सर्च करें.
- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन ओपन होंगे. इसमें चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको तीन ऑप्शन शो होंगे. होम, पॉलिटिकल पॉर्टिज और Disclosure of Electoral Bonds, डेटा देखने के लिए डिस्कलोजर ऑफ इलेक्टोरल बॉन्ड्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा डेटा मिल जाएगा.
- इसमें एसबीआई ने दो पार्ट्स में डेटा अपलोड किया है. इसमें अगर आप पार्ट 1 पर क्लिक करेंगे तो आपको जिन पॉलिटिकल पार्टियों को बॉन्ड मिले हैं उनके नामों की लिस्ट मिल जाएगी, वहीं अगर आप पार्ट टू पर क्लिक करेंगे तो आपको बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों और लोगों के नामों की पूरी लिस्ट शो हो जाएगी.