भारत में CAA लागू होने से बौखलाया पाकिस्तान, भेदभाव का लगाया आरोप | India Citizenship… – भारत संपर्क

0
भारत में CAA लागू होने से बौखलाया पाकिस्तान, भेदभाव का लगाया आरोप | India Citizenship… – भारत संपर्क
भारत में CAA लागू होने से बौखलाया पाकिस्तान, भेदभाव का लगाया आरोप

पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने भारत के नए नागरिकता (संशोधन) कानून को भेदभावपूर्ण करार देते हुए गुरुवार को दावा किया कि यह लोगों के बीच उनकी आस्था के आधार पर भेदभाव करता है. सीएए पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि जाहिर तौर पर, कानून और प्रासंगिक नियम भेदभावपूर्ण प्रकृति के हैं क्योंकि ये लोगों के बीच उनकी आस्था के आधार पर भेदभाव करते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि ये नियम और कानून गलत धारणा पर आधारित हैं कि क्षेत्र के मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है और भारत अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल है.

अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ

मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान की संसद ने 16 दिसंबर, 2019 को कानून की आलोचना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें इसे समानता और गैर-भेदभाव के अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मानवाधिकार कानून के खिलाफ बताया.

ये भी पढ़ें

प्रवासियों को नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त

भारत सरकार ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 लागू किया, जिससे 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

भारतीय मुसलमानों से लेना-देना नहीं

सरकार ने यह भी कहा है कि सीएए पर भारतीय मुसलमानों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस कानून का भारतीय मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है, जिनके पास अपने समकक्ष हिंदू भारतीय नागरिकों के समान अधिकार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क