किंग कोबरा के तोड़े दांत, जहर निकाला फिर फेवीक्विक से बंद किया मुंह…बैतूल… – भारत संपर्क

0
किंग कोबरा के तोड़े दांत, जहर निकाला फिर फेवीक्विक से बंद किया मुंह…बैतूल… – भारत संपर्क

किंग कोबरा से क्रूरता.
आज कल टोकरी में सांप रखकर घूमना आम बात हो गई है. कई सपेरे इन सांपों को बेहोशी की हालत में लेकर घूमते नजर आते हैं और फिर इनसे पैसे बनाते हैं. लेकिन ऐसा करने में सांपों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. क्योंकि काम हो जाने के बाद इन सांपों को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है. एक ऐसा ही कोबरा सांप से जुड़ा मामला इन दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल से सामने आया है, जहां एक सपेरे ने अपने फायदे के लिए किंग कोबरा सांप का मुंह फेवीक्विक से चिपका दिया.
दरअसल, बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले भैंसदेही में सर्प विशेषज्ञ को सूचना मिली थी की एक सपेरे के पास लगभग 5 फीट लम्बा कोबरा सांप है. जानकारी लगते ही सर्प विशेषज्ञ शिव नरवरे उस सपेरे के पास पहुंचे और उन्होंने इस बारे में जानकारी मांगी तो सपेरा मौके से फरार हो गया.
लेकिन कोबरा सांप की हालत ठीक नहीं थी. वो जख्मी हालत में था साथ ही उसका मुंह भी चिपका हुआ था जिस कारण वो अपना मुंह नहीं खोल पा रहा था.
ये भी पढ़ें

किंग कोबरा से क्रूरता.
बिना देर किए हुआ सर्प विशेषज्ञ शिव नरवरे कोबरा सांप को लेकर के वेटनरी हॉस्पिटल पहुंचे और वहां डॉ. ज्योति टोप्पो ने कोबरा सांप का पहले अच्छी तरह से सांप का परीक्षण किया और फिर इलाज किया. परीक्षण में पता चला की कोबरा सांप के मुंह को फेवीक्विक से चिपकाया गया था.
किंग कोबरा से क्रूरता.
इलाज के दौरान ये भी पता चला की कोबरा के दांत भी तोड़े गए हैं और उसका जहर भी निकाला गया. कोबरा सांप का पूरी तरह इलाज करने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. और इस पूरी घटना की जानकारी सर्प विशेषज्ञ द्वारा वन विभाग को दी गई जो की अब सपेरे की तलाश की जा रही है.
किंग कोबरा से क्रूरता.
कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसका इलाज करवाने वाले सर्प विशेषज्ञ शिव नरवरे जोकि भैंसदेही के रहने वाले हैं, उनका कहना है कि सपेरे ने कोबरा सांप के दांत तोड़ दिए थे और मुंह में फेवीक्विक भर के चिपका दिया था. इससे उसके मुंह में घाव हो गया था और मवाद बनने लगी थी. सांप का रेस्क्यू कर उसका इलाज किया गया. फिर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क|   चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…