ब्रिटेन के राजकुमार का अफेयर, राजकुमारी की दोस्त से चल रहा चक्कर! | british royal… – भारत संपर्क

0
ब्रिटेन के राजकुमार का अफेयर, राजकुमारी की दोस्त से चल रहा चक्कर! | british royal… – भारत संपर्क
ब्रिटेन के राजकुमार का अफेयर, राजकुमारी की दोस्त से चल रहा चक्कर!

ब्रिटेन के राजकुमार का अफेयर

ब्रिटेन का शाही परिवार हाल फिलहाल में राजकुमारी केट मिडलटन के एक तस्वीर शेयर करने को लेकर काफी चर्चा में था. दरअसल तस्वीर में केट अपने तीनों बच्चों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही थीं. यह तस्वीर ब्रिटेन में मदर्स डे और पेट की सर्जरी के बाद केट के कई हफ्तों तक लोगों की नजरों से ओझल रहने के बाद आई थी.पर सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस शुरू हो गई कि तस्वीर असली नहीं है बल्की एडिटेड है. विवाद इस कदर बढ़ा कि केट को माफी तक मांगनी पड़ी थी. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शाही परिवार एक और वजह से सुर्खियों में आ गया है. वजह है इस बार केट मिडलटन के पति प्रिंस विलियम के अफेयर को लेकर उड़ती अफवाहें.

कौन है लेडी रोज हैनबरी?

माना जा रहा है कि केट मिडलटन के इतने दिनों तक गायब रहने की वजह उनके पति प्रिंस विलियम का अफेयर ही था. दरअसल केट की करीबी दोस्त में गिने जाने वाली रोज हैनबरी को प्रिंस विलियम की प्रेमिका बताया जा रहा है. लेडी सारा रोज हैनबरी डेविड चोलमोंडेली की पत्नी हैं जो चोलमोंडेली के 7वें मार्क्वेस है. अफेयर की चर्चाओं के बीच लोग इसे किंग चार्ल्स और रानी कैमिला पार्कर के अफेयर के बीच समानता की तरह भी देख रहे हैं. कह रहे हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है क्योंकि एक समय तत्कालिन राजकुमार किंग चार्ल्स और रानी कैमिला पार्कर का अफेयर उस वक्त चल रहा था जब किंग चार्ल्स की शादी राजकुमारी डायना से हुई थी.

ये भी पढ़ें

पहली बार नहीं उड़ी अफेयर की अफवाह

ये पहली बार नहीं है जब प्रिंस विलियम के लेडी रोज़ हैनबरी को डेट करने की जोरदार अफवाहें उड़ी हों. इसकी शुरूआत तो 2019 में ही हो गई थी बस केट मिडलटन फोटो विवाद के बीच फिर से उजागर हो गई हैं. कथित तौर पर कहा गाया कि रोज ने प्रिंस विलियम के साथ वेलेंटाइन डे बिताया है. प्रिंस के साथ कार में केट की सबसे हालिया तस्वीर भी आई थी लेकिन लोगों का मानना है कि वास्तव में लेडी रोज़ थी न कि केट मिडलटन. रोज और प्रिंस के बीच अफेयर की अफवाहों ने जोर तब पकड़ा जब कॉमेडियन स्टीफन कोलबर्ट ने अपने देर रात के कार्यक्रम ”द लेट शो” में इस बारे में मजाक किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क