मोर को भी नहीं छोड़ रहे कुत्ते, अंडे और बच्चों को खा जा रहे… वन विभाग की … – भारत संपर्क

0
मोर को भी नहीं छोड़ रहे कुत्ते, अंडे और बच्चों को खा जा रहे… वन विभाग की … – भारत संपर्क

भोपाल में मोर की संख्या पर गहरा सकता है संकट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय पक्षी संकट में हैं. राज्य के आसपास के इलाकों में मोर पर कुत्तों से खतरा मंडरा रहा है. मोर के अस्तित्व पर संकट का कारण कुत्ते हैं जो राष्ट्रीय पक्षी के अंडों को खाते जा रहे हैं. मोर को शिकारियों से बचाने में तो वन विभाग ने सफलता पा ली है, लेकिन आवारा कुत्तों से बचाने में असफल दिखाई दे रही है. भोपाल और आस-पास के इलाकों में मोर की संख्या में लगातार कमी चिंता का विषय बना हुआ है.
मोर की संख्या में कमी की एक वजह यह सामने है कि पिछले कुछ समय से कुत्तों की फीडिंग भी कराई जा रही है, जिसके कारण कुत्तों की संख्या पहले से बढ़ गई है. शहर में कुत्तों की संख्या ज्यादा होने के कारण यह जंगलों में घुसकर मोर के अंडों को खा जाते हैं, जिससे नए मोरों की संख्या में बढ़त नहीं हो पा रही है. वन विभाग के कर्मचारियों ने कुत्तों को पकड़ने के लिए शिकायद भी दर्ज कराई है, लेकिन इससे कुछ लाभ नहीं मिल पा रहा है और मोरों की संख्या में कमी होती जा रही है.
जमीन में घोसला कुत्तों के शिकार को बना आसान
मोर अपना घोसला जमीन पर बनाते हैं, जिसके कारण कुत्तों की अंडों तक पहुंच और आसान हो जाती है. पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी से मार्च तक का समय मोर के अंडों से बच्चों के निकलने का होता है. लेकिन बच्चों के अंडों से निकलने के पहले ही आवारा कुत्ते उन्हें अपना खाना बना ले रहे हैं. राज्य के वन विहार, शाहपुरा, मोरवन के आस-पास के क्षेत्रों में मोर ज्यादा संख्या में रहते हैं.
ये भी पढ़ें

अभी राजधानी और आस-पास के इलाकों में मोर की संख्या लगभग 10 हजार है. फिलहाल पहले की तुलना में मोरों की संख्या में 33 फीसदी की बढ़त हुई है लेकिन अगर इनके अंडों को सुरक्षित नहीं किया गया तो राष्ट्रीय पक्षी की संख्या तेजी से घट सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …