Superstar Singer 3: कौन है सिलीगुड़ी का ये सिंगर, जिसकी आवाज के दीवाने हुए करण… – भारत संपर्क

0
Superstar Singer 3: कौन है सिलीगुड़ी का ये सिंगर, जिसकी आवाज के दीवाने हुए करण… – भारत संपर्क
Superstar Singer 3: कौन है सिलीगुड़ी का ये सिंगर, जिसकी आवाज के दीवाने हुए करण जौहर

शुभ के फैन हुए करणImage Credit source: सोनी टीवी और सोशल मीडिया

सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो, ‘सुपरस्टार सिंगर’ 18 साल से छोटे गायकों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दे रहा है. 9 मार्च 2024 से ऑन-एयर हुए इस शो के सीजन 3 ने अपने पहले एपिसोड से ही लोगों का दिल जीत लिया है. इस शो में शामिल हुए सिंगर्स के ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और इन वायरल वीडियो क्लिप्स में से एक क्लिप है शुभ सूत्रधार की. शुभ सूत्रधार ने अपनी सिंगिंग से मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर को भी दीवाना बना दिया है. करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए शुभ की तारीफ की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि शुभ ने उनका पसंदीदा गाना बड़ी खूबसूरती से गाया है.

आपको बता दें, शुभ सूत्रधार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं. उन्होंने सुपरस्टार सिंगर के अपने पहले ऑडिशन राउंड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से ‘वे कमलिया’ गाना के जजों के सामने पेश किया था. उनका गाना सुनकर नेहा कक्कड़ ने उन्हें तुरंत अगले राउंड के लिए सेलेक्ट कर दिया. इस दौरान नेहा और शो में शामिल सुपर कप्तानों ने शुभ की तुलना सीधे मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह से कर डाली थी.

ये भी पढ़ें

जानें कौन हैं शुभ

अपनी मां के साथ मुंबई ‘सुपरस्टार सिंगर‘ में शामिल होने आए शुभ एक कमाल के म्यूजिशियन भी हैं. उन्होंने तबला बजाने की ट्रेनिंग के साथ म्यूजिक की शुरुआत की थी. लेकिन चार-पांच सालों से शुभ ने अपने तबले को छुआ नहीं था. इस बारे में बात करते हुए शुभ ने कहा कि दरअसल एक गाना परफॉर्म करते हुए जब उन्होंने अपने दोस्त को उनकी गलती बताने की कोशिश की तब उन्हें उनके दोस्त ने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि पहले खुद गाना सीखकर आओ और फिर मुझे नसीहत दो, तब से शुभ ने ये शपथ ली थी कि किसी बड़े सिंगिंग शो में चयन होने के बाद ही वो अपने तबले को हाथ लगाएंगे और ‘सुपरस्टार सिंगर’ में सेलेक्ट होने के बाद शुभ ने तबले को हाथ में लिए अपनी शपथ पूरी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…