‘इतिहास के पन्नों में अकबर सिकंदर नहीं महाराणा प्रताप होंगे’, MP के शिक्षा … – भारत संपर्क

0
‘इतिहास के पन्नों में अकबर सिकंदर नहीं महाराणा प्रताप होंगे’, MP के शिक्षा … – भारत संपर्क

एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
Image Credit source: tv9 भारतवर्ष
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब इतिहास के पन्नों में सिकंदर और अकबर महान नहीं होगा. अब महाराणा प्रताप और चंद्रगुप्त महान लिखा जाएगा. हम इसे तथ्यों के आधार पर स्कूल और कॉलेज की किताबों में शामिल करने जा रहे है. एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इतिहास को बदला जाएगा. हम भारत के गौरवशाली इतिहास को लिखने जा रहे हैं. उच्च शिक्षा और आयुष तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सीहोर जिले के आष्टा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने कार्यकर्म को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया है.
शिक्षामंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजों के इतिहास को कांग्रेस ने जारी रखा. लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनते ही हमने शिक्षा में बदलाव किया है. अब हम इतिहास भी बदलेंगे. हमारे इतिहास के पन्नों में अब महाराणा प्रताप महान होंगे, चंद्र गुप्त महान लिखे जाएंगे. हम तथ्यों के आधार पर स्कूल और कॉलेज की किताबों में इसे सम्मिलित करेंगे.
बयान का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में उच्च शिक्षा एवं आयुष तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. गुरुवार को आष्टा में कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जब भारत में अंग्रेजों का शाषण था तब उस समय हमारे पूर्वजों को अशिक्षित कहकर अपमानित किया जाता था. उन्हें सपेरा कहा जाता था. आजादी के बाद कांग्रेस के शाषणकाल में लिखे इतिहास के पन्नों में हमारे पूर्वजों को लूटेरा और अपराधी बताया गया. हमें गलत इतिहास पढ़ाया जाता रहा.
ये भी पढ़ें

अब आक्रमणकारी महान नहीं होगा
कांग्रेस ने 70 साल तक गुलामी का इतिहास देश में परोसा. अब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तब शिक्षा के स्तर को सुधारा जा रहा है. साथ ही अब गुलामी वाला इतिहास भी बदलेंगे. इतिहास के पन्नों पर अब महाराणा प्रताप को महान लिखा जाएगा, चंद्र गुप्त को महान लिखा जाएगा. इतिहास के पन्नों में आक्रमणकारी और लुटेरे को महान नहीं लिखा जाएगा. अब सिकंदर-अकबर महान नही होगा. हम तथ्यों के आधार पर स्कूल और कॉलेज की किताबों में इसे सम्मिलित करने जा रहे हैं. भारत के गौरव शाली इतिहास को लिखने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क