Raigarh: फाल्गुन एकादशी 20 को निकलेगी निशान यात्रा…श्री श्याम…- भारत संपर्क

0
Raigarh: फाल्गुन एकादशी 20 को निकलेगी निशान यात्रा…श्री श्याम…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 15 मार्च 2024। फाल्गुनमाह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी या रंगभरी एकादशी भी कहते हैं। इस वर्ष यह एकादशी 20 मार्च को है। इस अवसर पर श्री श्याम दीवाने रायगढ़ द्वारा बाबा श्याम की निशान पद यात्रा निकाली जाएगी। श्री श्याम दीवाने रायगढ़ की ओर से पिछले 4 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी 20 मार्च को  श्री बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा सुबह 8.15 बजे निकाली जाएगी। यह निशान यात्रा श्रीराम मंदिर गांधी गंज से निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी।

श्री श्याम दीवाने के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष निशान यात्रा में कई तरह से झांकियों को शामिल किया जाएगा। वहीं बाबा का दरबार घोड़े की बग्गी में सजाया जाएगा। साथ ही धमाल, ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा की जाएगी। साथ ही गुलाल से होली खेली जाएगी। वहीं 18 व 19 मार्च को सुबह 12 बजे से श्रीराम मंदिर गांधी गंज में श्री श्याम नाम की मेंहदी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों जोरों पर है। श्री श्याम दीवाने ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर निशान उठाएं ।

Previous articleRaigarh: 17 को दादू भवन में नसों की समस्या का स्वास्थ्य शिविर आयोजन 
Next articleRaigarh News: दादी माता मंदिर में यादगार हुआ मंगल पाठ का आयोजन 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय