फोन से डिलीट हो गए फोटो और वीडियो, इस तरीके से ला सकते हैं वापस | deleted photo… – भारत संपर्क

0
फोन से डिलीट हो गए फोटो और वीडियो, इस तरीके से ला सकते हैं वापस | deleted photo… – भारत संपर्क
फोन से डिलीट हो गए फोटो और वीडियो, इस तरीके से ला सकते हैं वापस

फोन से डिलीट हुए फोटो-वीडियो मिनटों में आ जाएंगे वापिस

टचस्क्रीन फोन के साथ एक परेशानी कभी-कभी आती है कि गलती से अगर कहीं पर टच हो जाए तो कहीं भी पहुंच जाते हैं. नहीं तो कुछ भी डिलीट कर बैठते हैं. ऐसे में दिक्कत तब आती है जब फोन से फोटो-वीडियो डिलीट हो जाएं. अब इस डेटा को वापिस कैसे लेकर आएं? ज्यादा सोचिए मत हम आपको बताएंगे कि आप अपनी डिलीट हुए फोटो-वीडियो को कैसे वापिस हासिल कर सकते हैं.

इसके लिए बस आपको इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा, इसके बाद आपकी सभी फोटो और वीडियो आपके सामने होंगी.

फॉलो करें ये स्टेप्स

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आपको गूगल प्ले स्टोर से DiskDigger ऐप इंस्टॉल करें. इसके बाद ऐप को ओपन करें. यहां पर आपको दो ऑप्शन शो होंगे जिसमें पहला ऑप्शन फोटो का है और दूसरे ऑप्शन में आपको वीडियो मिलेंगी. यहां पर आपकी स्क्रीन पर सभी फोटो और वीडियो शो हो जाएंगी. ध्यान रहे कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको केवल हाल में डिलीट किया हुआ डेटा ही वापिस मिल सकता है. अगर आपने सालों पहले कुछ डिलीट किया होगा तो आपको ये वापिस नहीं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें

Diskdigger

फोटो-वीडियो ऐसे करें रिकवर

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.5 रेटिंग मिली हुई है. इसे अभी तक प्लेटफॉर्म से इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स इंस्टॉल कर चुके हैं. अगर आप इस ऐप को यूज करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डॉउनलोड कर सकते हैं. एक बार ऐप के रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करलें. ये ऐप आपकी ओवर ऑल फोटो-वीडियो का एक्सेस मांगता है ऐसे में इस ऐप को वेरिफाई करके ही एक्सेस अलाउ करं.

फोन में स्टोरेज की दिक्कत होगी दूर

  • अगर आपको फोन स्टोरेज की परेशानी आ रही है तो आप इसे भी ठीक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. यहां एंड्रॉइड यूजर Free Up Space पर क्लिक करें. जब भी आपके फोन का स्टोरेज फुल होता है तो सबसे पहले फ्री अप स्पेस में जाएं और स्टोरेज बनाएं.
  • ये करने के बाद अपने फोन से अनयूज्ड ऐप्स और फाइल्स डिलीट करें. इसमें वो ऐप्स आते जिनका इस्तेलाम लंबे समय से नहीं किया गया है और वो केवल स्टोरेज खा रहे हैं. फोन में डिफॉल्ट तरीके से जो बेकार के ऐप आते हैं उन्हें भी हटा दें.
  • ये करने के बाद फोन के स्टोरेज ऑप्शन में जाएं, यहां पर अलग-अलग कैटेगरी में मिलने वाली अनवांटेड फाइल्स, गाने और वीडियो जैसी चीजों को डिलीट कर दें. ये करने से आपके फोन में काफी स्पेस क्रिएट हो जाएगा. कई बार फोन में लंबी वीडियो और फोटो ज्यादा स्पेस ले लेती हैं.

ऑटो डाउनलोड फीचर

अगर आप इंस्टाग्राम का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और लगातार फोटो-वीडियो अपलोड करते रहते हैं तो सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद स्टोरी ऑटो डाउनलोड फीचर अगर ऑन है तो उसे बंद कर दें. दरअसल आप जो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं वो आपकी गैलरी में सेव होता रहता है. इससे ये डेटा दो जगह पर स्पेस खाता है.

अपना ईमेल सेक्शन ओपन करें और उसे क्लीन करें. इसके अलावा अगर आप चाहें तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के ऐप्स के बजाय उनकी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके फोन में काफी स्पेस बचेगा, अलग-अलग ई-कॉमर्स ऐप्स फोन में जगह नहीं घेरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हम छोटे पैड, साइड आर्म, बल्ले के साथ तैयार… रोहित शर्मा बने पिता, भारतीय … – भारत संपर्क| तुने मेरे जाना… लीक हुआ गाना-फैली झूठी कहानी, जानिए ‘एम्प्टीनेस’ से जुड़ा रोहन… – भारत संपर्क| हम संगठित होकर आगे बढ़ सकते हैं – मंत्री टंकराम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Baba Mahakal Bhasma Aarti: महाकाल की भस्म आरती में अब नहीं हो पाएगा फर्जीवा… – भारत संपर्क| स्मॉग में मिलिंद सोमन ने नंगे पैर की रनिंग, लेकिन आप ये गलती न करें, एक्सपर्ट ने…