सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाकर रचा इतिहास लेकिन टीम इंडिया को पहुंचा दिया बड़ा … – भारत संपर्क

0
सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाकर रचा इतिहास लेकिन टीम इंडिया को पहुंचा दिया बड़ा … – भारत संपर्क

सचिन तेंदुलकर ने पूरा किया शतकों का शतक. (AFP Photo)
सचिन तेंदुलकर दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. ऐसे इकलौते बल्लेबाज जिसने इंटरनेशनल स्तर पर सौ शतक जमाए हैं. अभी तक कोई और बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर सका है. सचिन को इस 100वें शतक का काफी इंतजार करना पड़ा था. लेकिन जब ये शतक आया तो पूरी दुनिया खुश थी. भारत में जश्न का माहौल था. सचिन का ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में आज ही के दिन यानी 16 मार्च को साल 2012 में आया था. लेकिन इस शतक के बाद भी भारत को मायूसी मिली थी, क्योंकि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
सचिन को इस शतक के लिए तकरीबन एक साल तक का इंतजार करना पड़ा था. लेकिन ये इंतजार सिर्फ सचिन ने ही नहीं किया था बल्कि पूरे भारत ने किया था. जब भी सचिन मैदान पर उतरते थे तो हर किसी को यही उम्मीद रहती थी कि वह 100वां शतक पूरा करेंगे. सचिन फिर चाहे वनडे खेलें या टेस्ट, लेकिन ये इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने इस इंतजार को खत्म कर दिया.
फैंस की मुराद पूरी
आम मैच की तरह जब सचिन इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो हर किसी को उम्मीद थी कि सचिन शतक बनाए. इसके लिए दुआएं की जा रही थीं. सचिन ने इन उम्मीदों को पूरा किया. इसमें विराट कोहली ने उनका साथ दिया और अच्छी साझेदारी की. गौतम गंभीर के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट खो दिया था. वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन फिर कोहली और गंभीर ने विकेट पर पैर जमाए और बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए. इन दोनों ने टीम का स्कोर 173 रनों तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर कोहली आउट हो गए. उन्होंने 82 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे. फिर सुरेश रैना ने सचिन का साथ दिया. 44वें ओवर में जब शाकिब अल हसन गेंदबाजी करने आए तो सचिन अपने 100वें शतक के करीब थे. उन्होंने चौथी गेंद पर एक रन लिया और फैंस के लंबे इंतजार को खत्म किया. साथ ही सचिन ने इस शतक के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह पहले बल्लेबाज बने जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाए हैं. ये सचिन के करियर का आखिरी शतक भी साबित हुआ.
नहीं दिला सके जीत
सचिन के इस शतक के अलावा रैना की 51 रनों की पारी के बूते भारत ने पांच विकेट खोकर 289 रन बनाए. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके. बांग्लादेश ने 49.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 293 रन बना लिए. उसके लिए तमीम इकबाल ने 70, जहरुल इस्लाम ने 53, नासिर हुसैन ने 54 रनों की पारी खेली. शाकिब अल हसन ने 49 रन बनाए. कप्तान मुश्फीकुर रहीम ने नाबाद 46 रन बना टीम को जीत दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क| पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव,…| झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए… भारत को लेकर अचानक कैसे बदले ट्रंप के सुर? – भारत संपर्क| स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…