Indore: एकतरफा इश्क, नाकाम आशिक… प्यार नहीं मिला तो लड़की को लगा दिया संक… – भारत संपर्क

0
Indore: एकतरफा इश्क, नाकाम आशिक… प्यार नहीं मिला तो लड़की को लगा दिया संक… – भारत संपर्क

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बॉलीवुड ने हमें सिखाया था कि एकतरफा प्यार में बहुत ताकत होती है, लेकिन जिस एकतरफा प्यार को बॉलीवुड की फिल्मों ने इतनी खूबसूरती से दर्शाया, उसकी हकीकत आज के समाज में कुछ और ही रूप लेती जा रही है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जो प्यार पर से लोगों का भरोसा उठा रहे हैं. साल 2015 में साउथ की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था ‘I’. इस फिल्म में कुछ लोग हीरो से बदला लेने के लिए उसको एक ऐसा इंजेक्शन लगा देते हैं, जिससे वह बेहद बदसूरत हो जाता है और उसका शरीर खराब हो जाता है, लेकिन अगर ऐसा ही कुछ हकीकत में होने लगे तो…
ऐसा ही एक मामला सामने आया मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से. यहां सर्राफा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक लड़की को संक्रमित इंजेक्शन लगाने की कोशिश की. आरोपियों के नाम किशोर और संजय हैं. किशोर और संजय ने एक संक्रमित भिखारी का खून निकालकर एक लड़की को लगाने की कोशिश की. इनमें से एक आरोपी का कहना था कि वह उस लड़की से प्यार करता था, लेकिन वह उसकी बात नहीं मान रही थी.
काफी दिनों से कर रहे थे परेशान
दरअसल, दोनों युवकों ने युवती को भरे बाजार में इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया. इन युवकों के पास से एक इंजेक्शन और उसमें कुछ खून जैसे द्रव्य को भी जब्त किया. पुलिस ने उसे लैब में जांच के लिए भेजा है. वहीं इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें

एडिशनल DCP ने दी मामले की जानकारी
एडिशनल DCP अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी युवती को काफी दिनों से परेशान कर रहे थे और उसका पीछा करते थे. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती को इंजेक्शन लगा है या नहीं, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, किशोर नाम के युवक ने अपने साथी संजय के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था.
बाकी दो फरार युवक पैसों के लालच में इनका साथ दे रहे थे. उन्हें किशोर और संजय ने युवती को इंजेक्शन लगाने को भेजा था. ऐसा कहा जा रहा है कि इस इंजेक्शन में एक संक्रमित भिखारी का खून था. फिलहाल दोनों फरार आरोपी और भिखारी की भी तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क