मकान बनाने का बढ़िया मौका, बाजार में इतना सस्ता हो गया…- भारत संपर्क

0
मकान बनाने का बढ़िया मौका, बाजार में इतना सस्ता हो गया…- भारत संपर्क
मकान बनाने का बढ़िया मौका, बाजार में इतना सस्ता हो गया सीमेंट और सरिया

सस्ता हुआ सीमेंट

माौसम में अब हल्की गर्माहट महसूस होने लगी है. ये साल का वो सबसे जरूरी टाइम है, जब लोग किसी नए काम की शुरुआत करते हैं. ऐसे में अगर आप अपना खुद का घर बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपना मकान बनाने का ये एक बढ़िया मौका है. इस समय देश के अंदर सीमेंट और सरिया की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

जी हां, देश में सीमेंट के बाजार भाव पर नजर रखने वाले इक्रा की रिपोर्ट देखें या आयरनमार्ट के सरिया मार्केट के एनालिसिस को, मकान बनाने में इस्तेमाल होने वाली इन दोनों ही चीजों की कीमत टूटी है. बीते कुछ महीनों में इनके दाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

सस्ता हुआ सीमेंट-सरिया

अगर आप मकान बनाने के इच्छुक हैं, तब सीमेंट और सरिया की कीमत में मामूली बचत भी असल में बहुत बड़ी होगी. किसी मकान को बनाने के लिए ये दोनों सबसे जरूरी बिल्डिंग मैटेरियल होते हैं. अगर इक्रा की सीमेंट सेक्टर की फरवरी 2024 की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि सीमेंट की प्रत्येक बोरी पर प्राइस कम हुआ है. देश में इस समय सीमेंट की प्रत्येक बोरी की औसत कीमत 5 प्रतिशत तक कम हुई है. इस समय देश में सीमेंट की बोरी का रेट 355 रुपए से लेकर 375 रुपए के बीच है.

ये भी पढ़ें

इसी तरह सरिया का रेट भी बीते कुछ महीनों में नीचे आया है. बिहार राज्य के मुजफ्फरनगर के भाव के हिसाब से देखें तो सरिया का प्रति टन भाव नीचे आया है. जनवरी की शुरुआत में सरिया का भाव 47,000 रुपए प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अभी टूटकर 43,300 रुपए टन तक आ चुका है. ऐसे में लोगों के मकान बनाने के बेसिक खर्च में कमी आईहै.

भारत इस समय दुनिया की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन इकोनॉमी है, इसकी वजह से देश की जीडीपी ग्रोथ भी उम्मीद से बेहतर रही है. हाल में जब जीडीपी के आंकड़े भी आए, तो उसमें देश के अंदर कंस्ट्रक्शन गतिविधियों के बढ़ने की बात कही गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क