IPL 2024: गुजरात छोड़ने वाले हार्दिक पंड्या पर कोच आशीष नेहरा क्यों बोले ‘इ… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: गुजरात छोड़ने वाले हार्दिक पंड्या पर कोच आशीष नेहरा क्यों बोले ‘इ… – भारत संपर्क

हार्दिक और नेहरा की जोड़ी ने 2 सीजन में गुजरात के लिए कमाल किया.Image Credit source: PTI
अगर आईपीएल 2024 सीजन में किसी बात पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी, चर्चाएं होंगी और सोशल मीडिया पर ‘फैन वॉर’ होंगी तो वो है हार्दिक पंड्या, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस. पिछले 5 महीनों के अंदर आईपीएल को लेकर इन 3 नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हुई. गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाले और लगातार 2 सीजन कप्तानी करने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सनसनीखेज अंदाज में अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी की और अब इसके कप्तान बन गए हैं. हार्दिक के साथ गुजरात की सफलता का कारण बने कोच आशीष नेहरा ने अब बताया है कि क्यों उन्होंने हार्दिक को रोकने की कोशिश नहीं की.
हार्दिक ने पिछले साल नवंबर में प्लेयर्स रिटेंशन-डे के दिन सबको चौंकाते हुए अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी की थी. उससे 2 सीजन पहले मुंबई की ओर से रिलीज किए जाने और फिर 2 नई फ्रेंचाइजियों के आने के बाद हार्दिक ने गुजरात का रुख किया था और टाइटंस ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था. पहले ही सीजन में खिताब जीतने और अगले सीजन में फाइनल तक पहुंचने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो फिर से मुंबई लौट आएंगे.
हार्दिक को इसलिए नहीं रोका
हार्दिक के साथ गुजरात की सफलता में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने अपनी अलग अंदाज की कोचिंग से सबको हैरान कर दिया. हार्दिक के गुजरात जाने पर बीते कुछ महीनों में आशीष नेहरा ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब IPL 2024 सीजन शुरू होने से ठीक पहले नेहरा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने कप्तान को रोकने की कोशिश नहीं की.
अब ये हर किसी को हैरान कर सकता है कि आखिर आशीष नेहरा ने अपने ही कप्तान को रोकने या मनाने की कोशिश क्यों नहीं की? बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज पेसर ने इसकी वजह भी बताई. नेहरा ने अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर हार्दिक किसी और फ्रेंचाइजी में जा रहे होते तो वो जरूर उन्हें रोकने की कोशिश करते लेकिन वो मुंबई में वापस गए, जहां से उनके करियर की शुरुआत हुई थी और 6-7 सीजन खेले. ऐसे में उन्होंने हार्दिक को रोकना सही नहीं समझा.
‘ये चीज खरीद नहीं सकते’
अब भले ही नेहरा ने हार्दिक को रोकने की कोशिश नहीं की लेकिन वो भी जानते हैं कि उनकी कमी टीम को खलेगी और इसकी भरपाई करना आसान नहीं है. नेहरा ने कहा कि हार्दिक और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को रिप्लेस करना आसान नहीं है क्योंकि एक्सपीरियंस को आप कहीं से खरीद नहीं सकते लेकिन यही सीखने का मौका होता है और टीमें ऐसे ही आगे बढ़ती हैं. नेहरा ने ये भी अनुमान जताया कि आने वाले सालों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी क्लब फुटबॉल की तरह आगे बढ़ेगा जहां खिलाड़ी एक-टीम से दूसरी टीम में जाते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क