नफरती भाषण, भ्रामक प्रचार, फेक न्यूज़, राजनीतिक भाषा के गिरते स्तर और मीडिया के… – भारत संपर्क

0
नफरती भाषण, भ्रामक प्रचार, फेक न्यूज़, राजनीतिक भाषा के गिरते स्तर और मीडिया के… – भारत संपर्क
नफरती भाषण, भ्रामक प्रचार, फेक न्यूज़, राजनीतिक भाषा के गिरते स्तर और मीडिया के दुरुपयोग पर चुनाव आयोग सख्त

चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 4 जून को देशभर में मतगणना होगी. ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव में नफरती भाषण, भ्रामक प्रचार, फेक न्यूज और मीडिया के दुरुपयोग पर चुनाव आयोग ने सख्त रहने वाला है. चुनाव आयोग ने इस बार सेलिब्रिटी के प्रचार के लिए भी नियम बनाए हैं और उन्हें सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना चार गुना कठिन हैं, इसके लिए 4M तय किए गए हैं. बाहुबल, पैसा, गलत सूचना और आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है और चुनौतियों से निपटने के लिए हमने उपाय भी किए हैं.

2100 से अधिक ऑर्ब्जवर करेंगे आंख और कान का काम

ये भी पढ़ें

मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए 2100 से ज्यादा पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जो चुनाव आयोग की आंख और कान का काम करेंगे. वहीं भय मुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल की मदद ली जाएगी.

नफरती भाषण से भी बचेंः CEC राजीव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई भी करेगा. फेक न्यूज चलाने वालों पर एक्शन लिया जाएगा. आयोग सच और झूठ की जानकारी भी देगा. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल को नफरती भाषण देने से बचना चाहिए. राजनीतिक दलों को धार्मिक टिप्पणी करने से बचना चाहिए.

फेक न्यूज पर होगी कार्रवाई

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- राजनीतिक पार्टी चुनाव आयोग सहित किसी की भी आलोचना करने के लिए आजाद हैं, लेकिन फेक न्यूज, अफवाह फैलाने की आजादी नहीं है. इसलिए हर राज्य में एक अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है जो कि आपत्तिजनक बयानों से जुड़ी पोस्ट को सोशल मीडिया और मीडिया में से हटवाने की कार्रवाई करेगा. साथ ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर झूठ बनाम हकीकत नाम से एक सीरीज भी शुरू की जाएगी, जिसमें मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी दिखें, उसे आंख बंद करके शेयर न करें.

नेताओं-राजनीतिक दलों पर ली चुटकी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक दलों को व्यक्तिगत कमेंट करने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा- राजनीतिक दलों को हमेशा निजि कमेंट से बचना चाहिए. हम उनसे कहना चाहेंगे कि दुश्मनी जमकर करें, लेकिन यह गुंजाइश रहे कि जब कभी दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों. आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त बनने और जल्दी-जल्दी दुश्मन बनने की प्रक्रिया ज्यादा चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ITBP SI Constable Bharti 2024: आईटीबीपी में निकली SI और कांस्टेबल की भर्तियां,…| हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं जीवन में उल्लास भी भरती हैं: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के योगदान पर कार्यक्रम शु… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: जल्द खत्म हो रहा है सलमान खान का शो? टीआरपी चार्ट पर नहीं दिखा पा… – भारत संपर्क| रोहित शर्मा के घर दूसरी बार गूंजी खुशियों की किलकारी, पत्नी रितिका ने दिया … – भारत संपर्क