…तो होगा खून खराबा, डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों कही ये बात? | donald trump warns of… – भारत संपर्क

0
…तो होगा खून खराबा, डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों कही ये बात? | donald trump warns of… – भारत संपर्क
...तो होगा खून-खराबा, डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों कही ये बात?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अभी लगभग 8 महीने का समय बाकी है, लेकिन देश में चुनावी पारा बढ़ने लगा है. इस चुनाव में लगभग तय हो चुका है कि इस बार भी मुकाबला जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ही होना है. इसे लेकर दोनों नेताओं ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ओहियो में एक रैली संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया. रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि नवंबर का राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तारीख होगी, इसके आगे ट्रंप ने धमकी दी कि अगर वे इस चुनाव में राष्ट्रपति नहीं बनते हैं तो देश में ‘खून-खराबा’ होगा. इसके अलावा उन्होंने अपने चुनाव लड़ने को देश के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया है.

क्यों दी ट्रंप ने खून-खराबे की धमकी?

ट्रंप की ये धमकी उनके भाषण के दौरान आई है. हालांकि ट्रंप ने ये साफ नहीं किया कि उन्होने खून खराबा होने के बारे में क्यों कहा, लेकिन उनकी ये टिप्पणी चीनी कारों के ऊपर टिप्पणियों के बीच में आई है. चीनी कारों के बारे में बात करते-करते बीच में ट्रंप ने कहा, ‘5 नवंबर तारीख याद रखें, मेरा मानना ​​है कि यह हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण तारीख होगी, अगर इस तारीख को मैं नहीं जीता तो देश में खून खराबा होगा.’ इसेक अलावा उन्होंने जो बाइडन को बूढ़ा और अमेरिका के इतिहास का ‘सबसे खराब’ राष्ट्रपति बताया.

ये भी पढ़ें

बाइडेन ऑफिस से आई प्रतिक्रिया

जैसे ही ट्रम्प का बयान सोशल मीडिया पर बायरल होने लगा, बाइडेन की चुनाव प्रचार टीम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. बाइडन ऑफिस से जारी एक बयान में ट्रंप को 2020 में हारा हुआ बताया गया और कहा कि वह एक और 6 जनवरी चाहते हैं, लेकिन अमेरिकी लोग इस नवंबर में उन्हें एक और चुनावी हार देने जा रहे हैं क्योंकि वे उनके उग्रवाद, हिंसा के प्रति उनके प्यार और बदला लेने की उनकी प्यास को अस्वीकार करते रहेंगे.

क्या हुआ था 6 जनवरी को?

6 जनवरी 2021 को चुनावी नतीजो से नाखुश ट्रंप समर्थकों ने वाशिंगटन केपिटोल पर चड़ाई कर दी थी. जिसके बाद उनकी और पुलिस की झड़प हो गई थी. इस घटना को अमेरिकी इतिहास की बड़ी हिंसक घटनाओं के तौर पर देखा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान को लगेगी 141 करोड़ की चपत! एशिया कप में ये हरकत पड़ जाएगी PCB को … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिले को बड़ी सौगात, 24 नए छात्रावास भवनों…- भारत संपर्क| पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश भर में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, 10 लाख महिलाओं क… – भारत संपर्क| CTET Syllabus: सीटेट के सिलेबस में क्या-क्या होता है शामिल? जानें नंबर बढ़ाने के…| Viral: आवारा कुत्तों से डरकर गाय ने लगा दी इतनी ऊंची छलांग! Video देख पब्लिक हैरान