पिछले हफ्ते बदली पूरी कहानी, 81,763 करोड़ का नुकसान खा बैठे…- भारत संपर्क

0
पिछले हफ्ते बदली पूरी कहानी, 81,763 करोड़ का नुकसान खा बैठे…- भारत संपर्क
पिछले हफ्ते बदली पूरी कहानी, 81,763 करोड़ का नुकसान खा बैठे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो : पीटीआई)

पिछला हफ्ता मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए कुछ खास नहीं रहा. उनकी कंपनी को करीब-करीब 82 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. पहीं दूसरी ओर एलआईसी भी काफी नुकसान में रही. दोनों के नुकसान को जोड़ लिया जाए तो करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. जबकि देश की टॉप 10 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों का नुकसान सवा दो लाख करोड़ रुपए का है.

वहीं दूसरी ओर टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में 70,467.63 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. जिसमें से टाटा की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को बड़ा फायदा हुआ है. वहीं फायदे में दूसरे नंबर पर रहने वाली कंपनी सुनील मित्तल की एयरटेल रही. दोनों के फायदे को जोड़ लिया जाए तो करीब 50 हजार करोड़ रुपए का बैठ रहा है. बाकी के 20 हजार करोड़ रुपए का फायदा तीन कंपनियों को हुआ है.

पिछले हफ्ते, शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली थी. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,475.96 अंक यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 72,643.43 अकों पर आ गया. जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स में 453.85 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वैसे निफ्टी अभी 22000 अंकों से ऊपर बनी हुई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी को कितना नुकसान और कितना फायदा हुआ है.

ये भी पढ़ें

इन कंपनियों को हुआ मोटा नुकसान

  1. देश की टॉप 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 2,23,660 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है.
  2. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 81,763.35 करोड़ रुपए घटकर 19,19,595.15 करोड़ रुपये हो गया.
  3. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की मार्केअ वैल्यू 63,629.48 करोड़ रुपए घटकर 5,84,967.41 करोड़ रुपए हो गई है.
  4. देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 50,111.7 करोड़ रुपए कम होकर 6,53,281.59 करोड़ रुपए रह गया.
  5. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में ये एक हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 21,792.46 करोड़ रुपए घटकर 5,46,961.35 करोड़ रुपए पर आ गया है.
  6. देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 6,363.11 करोड़ रुपए घटकर 7,57,218.19 करोड़ रुपए रह गया.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ इजाफा

  1. वहीं दूसरी ओर देश की टॉप 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 70,467.63 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
  2. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक टीसीएस का मार्केट कैप 38,858.26 करोड़ रुपए बढ़कर 15,25,928.41 करोड़ रुपए हो गया.
  3. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का एमकैप 11,976.74 करोड़ रुपए बढ़कर 6,89,425.18 करोड़ रुपए हो गया.
  4. देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी की वैल्यूएशन 7,738.51 करोड़ रुपए बढ़कर 5,23,660.08 करोड़ रुपए हो गई है.
  5. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस की वैल्यूएशन 7,450.22 करोड़ रुपए बढ़कर 6,78,571.56 करोड़ रुपए हो गया.
  6. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का एमकैप 4,443.9 करोड़ रुपए बढ़कर 11,03,151.78 करोड़ रुपए हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क