Holi Celebrations: आ रहा है रंगों का त्योहार, इन 4 तरीकों से घर पर होली बनाएं…


होली का त्योहार
Holi 2024: भारत में हर त्योहार बड़े शौक और धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर होली के त्योहार पर तो अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस बार रंगों का त्योहार होली 25 मार्च, 2024 को मनाया जा रहा है. ये ऐसा त्योहार है कि इस दिन को आपसी बैर को भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. बच्चे हो या बड़े, सभी लोग इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं.
इसके अलावा, कुछ लोग अपने दोस्त या परिवार के साथ पार्टी करने के लिए घूमने भी चले जाते हैं. वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं जो सिर्फ अपने घर पर ही होली को सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि घर पर रहकर कैसे होली के त्योहार को खास बना सकते हैं.
गुब्बारों के साथ
होली के दिन आप पानी वाले गुब्बारों के साथ भी मस्ती कर सकते हैं. होली का रंगों का त्योहार है और ऐसे में आप पानी में रंग मिलाकर गुब्बारे अपने दोस्तों के पर फेंक सकते हैं. होली वाले दिन आप पानी वाले गुब्बारों के साथ खूब मस्ती कर सकते हैं.
बनाएं पकवान
होली का त्योहार बेशक रंगों से जुड़ा हुआ है. लेकिन इस त्योहार की खास बात ये है इस दिन घरों में तमाम तरह की मिठाईयां और गुझिया बना सकते हैं. आप भी घर में मिठाईयां बनाकर इस त्योहार को और खास बता सकते हैं.
गेम्स खेलना
रंगों के त्योहार पर आप अपने घर में रंगोली बना सकता है. इसके साथ ही, आप घर में गेम्स खेल सकते हैं. अपने भाई-बहन के साथ डांस-ऑफ, रंगोली कॉम्पिटिशन या फिर कोई मजेदार गेम्स भी खेल सकते हैं. इससे आप गेम्स खेलने का मजा और ज्यादा बढ़ जाएगा.
सेल्फी पॉइंट बनाएं
आप अपने घर में सेल्फी पॉइंट भी बना सकते हैं. आजकल वैसे भी लोगों पर सेल्फी का क्रेज चढ़ा हुआ है. होली के त्योहार पर दोस्तों या फैमिली के साथ सेल्फी लेते हैं. फोटोज और सेल्फी हमारे पास हमेशा यादगार के तौर पर जिंदा रहती है. ऐसे में आप अपने पुरानी यादों को फिर से याद कर सकते हैं.