जमीन पर पड़ा, गले में रस्सी के निशान… चूड़ी बनाने वाले का मर्डर, मकान…

0
जमीन पर पड़ा, गले में रस्सी के निशान… चूड़ी बनाने वाले का मर्डर, मकान…
जमीन पर पड़ा, गले में रस्सी के निशान... चूड़ी बनाने वाले का मर्डर, मकान मालिक पर आरोप

24 साल के युवक का शव संदिग्ध हालत में पाया गया

बिहार के वैशाली में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में कमरे से पाया गया है. युवक का शव बागदुल्हन मोहल्ला में उसके कमरे में मिला है. युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद उसे हाजीपुर के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घर वालों को जब युवक की मौत की जानकारी हुई तो परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई. परिवार वालों ने युवक की मौत का आरोप उसके मकान मालिक पर लगाया है.

मृतक युवक समस्तीपुर जिले के पटोरी के रूपौली गांव का रहने वाला था, जो कि 24 साल का था. उसका नाम सुनील कुमार शर्मा बताया गया है. सुनील कुमार शर्मा, बागदुल्हन मोहल्ला में राम बाबू शर्मा के यहां किराए के मकान में रहकर चूड़ी,लहठी बनाने का काम करता था.

वहीं इस घटना के बारे में मकान मालिक रामबाबू शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर रात युवक कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ मिला था, जिसके बाद लोग उसे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के घरवालों का कहना है कि युवक के गले पर फंदे का निशान मिला है. युवक की मौत के बाद मकान मालिक ने घटना की सूचना घरवालों को दी. सूचना मिलते ही सुनील के घर वाले सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक के गले पर रस्सी का निशान देख घरवालों ने हत्या का आरोप मकान मालिक पर लगाया है.

ये भी पढ़ें

युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया है. घरवालों ने बताया कि सुनील तीनों भाई में दूसरे नम्बर पर था. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से… – भारत संपर्क| कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क