बिना पासपोर्ट के पाकिस्तान से कनाडा पहुंच गयी एयर होस्टेस, मिली ये सजा | Air hostess… – भारत संपर्क


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम करने वाली एक केबिन क्रू को अपना पासपोर्ट भूलना महंगा पड़ गया
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम करने वाली एक केबिन क्रू को अपना पासपोर्ट भूलना महंगा पड़ गया. दरअसल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम करने वाली एक केबिन क्रू बिना पासपोर्ट के कनाडा पहुंच गयी. जिसके बाद उसकी लापरवाही का पता चला और कनाडाई अधिकारियों ने उस पर जुर्माना लगा दिया. वो अपना पासपोर्ट कराची हवाई अड्डे पर हे भूल गयी थी.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना 15 मार्च को हुई थी जब एयर होस्टेस टोरंटो जाने वाली उड़ान पीके-781 पर ड्यूटी के दौरान अपना पासपोर्ट ले जाना भूल गई थी और उसे सामान्य घोषणा दस्तावेजों के साथ विमान में चढ़ना पड़ा था. रिपोर्ट में कहा गया है, पीआईए की एक केबिन क्रू ने बिना पासपोर्ट के इस्लामाबाद से टोरंटो की यात्रा की. फ्लाइट के लैंड होने के बाद लापरवाही का पता चला. जिसके बाद कनाडाई अधिकारियों ने उस पर 200 कनाडाई डॉलर (लगभग पीकेआर 42,000) का जुर्माना लगा दिया.
पासपोर्ट भूलना पड़ा भारी
पीआईए ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीआईए ने घटना की पुष्टि की और कहा कि उसके पासपोर्ट के बिना यात्रा करने वाले केबिन क्रू पर जुर्माना लगाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय ध्वज वाहक के प्रवक्ता ने फ्लाइट अटेंडेंट की पहचान गुप्त रखते हुए कहा कि उसने अपना पासपोर्ट कराची हवाई अड्डे पर छोड़ दिया था. जिसके कारण केबिन क्रू ने बिना पासपोर्ट के ही इस्लामाबाद से टोरंटो की यात्रा की.
ये भी पढ़ें
अगली फ्लाइट से आई वापस
इस मामले में कनाडा में राजनीतिक शरण मांगने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह उड़ान पीके-782 के जरिए पाकिस्तान लौट रही हैं. हाल ही में कनाडा में आप्रवासन की मांग करने वाले पीटीआई उड़ान परिचारकों के लापता होने के कई मामलों के कारण इस घटना ने चिंता पैदा कर दी है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हाल ही के हफ्तों में कनाडा में उतरने के बाद 10 से अधिक पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट छिप गए हैं.