सीमा में घुसकर आतंक मचाने वालों को मिलेगा करारा जवाब, PAK राष्ट्रपति जरदारी का बड़ा… – भारत संपर्क

0
सीमा में घुसकर आतंक मचाने वालों को मिलेगा करारा जवाब, PAK राष्ट्रपति जरदारी का बड़ा… – भारत संपर्क
सीमा में घुसकर आतंक मचाने वालों को मिलेगा करारा जवाब, PAK राष्ट्रपति जरदारी का बड़ा बयान

आसिफ अली जरदारीImage Credit source: AFP

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान में आतंक मचाने वालों को करारा जवाब देने का फरमान जारी किया है. जरदारी का यह बयान उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में शनिवार को आतंकवादी हमले में सात पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों की मौत के बाद यह बयान आया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान आतंक फैलाने के लिए उसकी सीमा में प्रवेश करने वाली हर ताकत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा और प्रत्येक शहीद सैनिक के खून के लिए उसे जवाबदेह बनाएगा.

पांच सैनिकों सहित एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में जरदारी के हवाले से कहा गया, “पाकिस्तान ने फैसला किया है कि जो कोई भी हमारी सीमा, घर या देश में घुसकर आतंक करेगा, हम उसे कड़ा जवाब देंगे, चाहे वह कोई भी हो या किसी भी देश से हो.”

आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ होगी जवाबी कार्रवाई

10 मार्च को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने वाले जरदारी ने कहा, “यह महान बलिदान हमारे वीर बेटों के दृढ़ संकल्प का एक और गौरवशाली प्रमाण है, जिन्होंने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अंतिम बलिदान देने में कभी संकोच नहीं किया है. पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

ये भी पढ़ें

शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ‘आतंकवादी गतिविधियों का पूरी ताकत से जवाब देने’ का संकल्प दोहराया. जरदारी ने कहा कि देश के बहादुर भाई, बेटे और दोस्त सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, उन्होंने वादा किया कि मिट्टी के बेटों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा.

हिंसा और आतंक के साये में पाकिस्तान

अंतिम संस्कार में ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर, विदेश मंत्री इशाक डार के साथ-साथ आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी, वरिष्ठ सेवारत सैन्य और नागरिक अधिकारी, रिश्तेदार भी शामिल हुए. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हाफिज गुल बहादुर समूह ने सैन्य चौकी पर आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली. अंतिम संस्कार रावलपिंडी में किया गया.

हमले की जिम्मेदारी लेने वाला पाकिस्तानी तालिबान नेता हाफिज गुल बहादुर का समूह उत्तरी वजीरिस्तान में सबसे मजबूत आतंकवादी समूहों में से एक है। इससे पहले, वह 2014 में ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब के बाद अफगानिस्तान भाग गया था.

इससे पहले सेना ने कहा था कि सैनिकों ने शनिवार तड़के एक सैन्य प्रतिष्ठान में घुसपैठ की शुरुआती कोशिश को नाकाम कर दिया. हालांकि, छह आतंकवादियों के एक समूह ने विस्फोटकों से भरे वाहन से इसमें टक्कर मार दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: मेट्रो में मासूम को नहीं मिली सीट तो उसने बैठाया तगड़ा जुगाड़…मासूमियत…| Asia Cup 2025: UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, सुपर-4 की रेस में पाकिस्तान… – भारत संपर्क| रायगढ़ में लोन ऑफिसर से 78 हजार की लूट, 5 आरोपियों को 5 साल की सजा – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: पत्नी ने पति पर चलाई गोली, भाई संग ससुराल पहुंची, की अंधाधुंध फायरिंग; … – भारत संपर्क| बिहार को आज मिलीं 2 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें, जान लें रूट से लेकर…