अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की टक्कर में 21 की मौत, 38 घायल | road… – भारत संपर्क

0
अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की टक्कर में 21 की मौत, 38 घायल | road… – भारत संपर्क
अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की टक्कर में 21 की मौत, 38 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर.

दक्षिणी अफगानिस्तान में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए. हेलमंद में विभाग के एक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना रविवार सुबह दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों के बीच मेन हाइवे पर हेलमंद प्रांत के गेराश्क जिले में हुई.

हेलमंद में एक ट्रैफिक अधिकारी कादरतुल्ला ने कहा कि एक मोटरसाइकिल यात्री बस से टकरा गई, जो फिर सड़क के विपरीत दिशा में एक फ्यूल टैंक से टकरा गई. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें

11 की हालत गंभीर

हेलमंद पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता हजातुल्ला हक्कानी ने कहा कि 38 घायल लोगों में से 11 को गंभीर चोटों के कारण अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया. अफगानिस्तान में यातायात दुर्घटनाएं आम हैं, जिसका मुख्य कारण खराब सड़क की स्थिति और ड्राइवर की लापरवाही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में लोन ऑफिसर से 78 हजार की लूट, 5 आरोपियों को 5 साल की सजा – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: पत्नी ने पति पर चलाई गोली, भाई संग ससुराल पहुंची, की अंधाधुंध फायरिंग; … – भारत संपर्क| बिहार को आज मिलीं 2 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें, जान लें रूट से लेकर…| *बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| सिर्फ 3833 वोट पाकर नेपाल की प्रधानमंत्री बन गईं सुशीला कार्की, 3 दिन बाद खुलासा – भारत संपर्क