राष्ट्रपति चुनाव के आखिरी दिन रूस पर बड़ा अटैक, यूक्रेन ने 35 ड्रोन से किया हमला |… – भारत संपर्क

0
राष्ट्रपति चुनाव के आखिरी दिन रूस पर बड़ा अटैक, यूक्रेन ने 35 ड्रोन से किया हमला |… – भारत संपर्क
राष्ट्रपति चुनाव के आखिरी दिन रूस पर बड़ा अटैक, यूक्रेन ने 35 ड्रोन से किया हमला

रूस यूक्रेन युद्ध.

यूक्रेन ने रविवार को रूस के क्षेत्रों पर बारी-बारी से कई ड्रोन हमले किये. ये हमले ऐसे समय किये गए जब रूस के लोग राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दिन मतदान कर रहे थे. इस चुनाव से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को और छह वर्ष का शासन मिलेगा. रूसी रक्षा मंत्रालय ने रात के समय यूक्रेन के 35 ड्रोन को मार गिराने की सूचना दी, जिनमें मॉस्को क्षेत्र में चार ड्रोन शामिल हैं.

मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ या कोई क्षति नहीं हुई. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दो ड्रोन रूस की राजधानी मास्को के ठीक दक्षिण में कलुगा क्षेत्र में और मास्को के उत्तर-पूर्व में यारोस्लाव क्षेत्र में मार गिराये गए.

यूक्रेन के ड्रोन मार गिराए

यारोस्लाव क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से लगभग 800 किलोमीटर दूर स्थित है. इस क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा किये गए ड्रोन हमले अब तक किए गए सबसे सुदूर हमलों में शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन और दक्षिण क्रास्नोदार क्षेत्र की सीमा से लगे बेलगोरोद, कुर्स्क और रोस्तोव क्षेत्रों में यूक्रेन के और ड्रोन मार गिराये गए. बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने कहा कि यूक्रेन की गोलाबारी में रविवार को 16 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए.

ये भी पढ़ें

रिफाइनरी पर गिरा ड्रोन

क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार, क्रास्नोदार क्षेत्र में एक रिफाइनरी पर एक ड्रोन गिर गया, जिससे आग लग गई, जिसे कुछ घंटे बाद बुझा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि रिफाइनरी के एक कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. रिफाइनरी और तेल टर्मिनल यूक्रेन ड्रोन हमलों के प्रमुख लक्ष्य रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| सिर्फ 3833 वोट पाकर नेपाल की प्रधानमंत्री बन गईं सुशीला कार्की, 3 दिन बाद खुलासा – भारत संपर्क| Pakistan Viral Kid Death: ‘पीछे देखो पीछे’ मीम वाले बच्चे के घर पसरा मातम, पहले… – भारत संपर्क| क्या आप भी खा रहे हैं नकली चावल? इन आसान तरीकों से पहचानें मिलावट| RRB NTPC 2025: आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की कब होगी जारी? जानें रिजल्ट पर क्या है…