बच्चे के पैदा होते ही दादा ने गिफ्ट किए 240 करोड़ के शेयर, 4…- भारत संपर्क

0
बच्चे के पैदा होते ही दादा ने गिफ्ट किए 240 करोड़ के शेयर, 4…- भारत संपर्क
बच्चे के पैदा होते ही दादा ने गिफ्ट किए 240 करोड़ के शेयर, 4 महीने में ही बन गया अरबपति

बच्चे के पैदा होते ही दादा ने गिफ्ट किए 240 करोड़ के शेयर, 4 महीने में ही बन गया अरबपति

एक इंसान को करोड़पति या अरबपति बनने में सालों-साल लग जाते हैं, उसमे से भी कुछ बन पाते हैं तो कुछ नहीं भी बन पाते हैं. लेकिन पिछले साल 10 नवम्बर 2023 को पैदा हुआ एक बच्चा 4 महीने में ही अरबपति बन गया है. जी हां, दरअसल एक दादा ने अपने पोते के पैदा होते ही करोड़ों रुपए के शेयर उसे गिफ्ट कर दिए, जिसके बाद बच्चे की गिनती अरबपतियों में होने लगी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चा कोई और नहीं बल्कि इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति का पोता है. आइए आपको बताते हैं नारायण मूर्ति ने कितने शेयर बच्चे के नाम किए हैं.

240 करोड़ के शेयर किए गिफ्ट

इंफोसिस की एक्सचेंज फाइलिंग से पता चला है कि नारायण मूर्ति ने लगभग 240 करोड़ रुपये के शेयर एकाग्र रोहन मूर्ति को दे दिए हैं. इस ट्रांसफर के बाद एकाग्र के पास देश की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी इंफोसिस के 15,00,000 शेयर होंगे. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अब इस ऑफ मार्केट ट्रांसफर के बाद नारायण मूर्ति के पास लगभग 1.51 करोड़ शेयर बचे हैं, जो कि लगभग 0.36 फीसदी हिस्सदारी बनती है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकाग्र संभवत: भारत का सबसे कम उम्र का अरबपति है.

आईटी की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

बता दें कि इन्फोसिस की शुरुआत 1981 में 250 डॉलर से हुई और आज यह भारत की सबसे सम्मानित कंपनियों में से एक है. इसने कॉर्पोरेट गवर्नेंस और धन सृजन को लोकतांत्रिक बनाने के लिए एक नया प्रतिमान बनाया है. सुधा मूर्ति ने 250 के साथ इंफोसिस को आगे बढ़ाया. 25 वर्षों से अधिक समय तक इंफोसिस फाउंडेशन का नेतृत्व करने के बाद, मूर्ति दिसंबर 2021 में अपनी भूमिका से सेवानिवृत्त हो गईं और अपने परिवार के फाउंडेशन के माध्यम से धर्मार्थ प्रयासों पर काम करना जारी रखा. उन्होंने हाल ही में भारत के उच्च सदन राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली है. फोर्ब्स के अनुसारनारायण मूर्ति की नेटवर्थ 35800 करोड़ रु है. वे इंफोसिस के को-फाउंडर हैं, जिसकी मार्केट कैप 5.70 लाख करोड़ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क