थैंक्स PM मोदी…नेवी ने सोमाली डाकूओं से नागरिकों को बचाया तो गदगद हुए बुल्गारिया के… – भारत संपर्क

0
थैंक्स PM मोदी…नेवी ने सोमाली डाकूओं से नागरिकों को बचाया तो गदगद हुए बुल्गारिया के… – भारत संपर्क
थैंक्स PM मोदी...नेवी ने सोमाली डाकूओं से नागरिकों को बचाया तो गदगद हुए बुल्गारिया के प्रेसिडेंट

पीएम नरेंद्र मोदी और बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव.

भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी से तीन महीने पहले हाईजैक हुए जहाज MV रुएन को बचा लिया था. इस पर सवार चालक दल के 17 सदस्यों को भी नौसेना के मार्कोज कमांडो ने रेस्क्यू किया. इसमें से सात बुल्गारिया के नागरिक हैं. वहीं बुल्गारिया सरकार ने भारतीय नौसेना के इस पराक्रम की जमकर तारीफ की है.

बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने ट्वीट कर लिखा कि हाईजैक बुल्गेरियाई जहाज रुएन और 7 बुल्गेरियाई नागरिकों सहित उसके चालक दल को बचाने के बहादुरीपूर्ण कार्रवाई के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय नौसेना के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. इससे पहले बुल्गारिया की डिप्टी पीएम मारिया गेब्रियल ने एक्स पर लिखा कि मैं अपहृत जहाज रुएन और उसके चालक दल के सदस्यों, जिनमें 7 बीजी नागरिक भी शामिल हैं, को बचाने के लिए नौसेना के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूं.

दरअसल भारतीय नौसेना ने एक अभियान में सोमालिया के 35 समुद्री डाकुओं को पकड़ने और उनके द्वारा बंधक बनाए गए 17 बंधकों को मुक्त कराने के एक दिन बाद रविवार को कहा कि यह कार्रवाई हिंद महासागर में शांति और स्थिरता को मजबूत करने और क्षेत्र में समुद्री डकैती के फिर से सिर उठाने को विफल करने के उसके संकल्प को दर्शाती है.

नौसेना ने शनिवार को एक सुव्यवस्थित अभियान के तहत भारतीय तट से लगभग 2,600 किलोमीटर दूर पूर्व में माल्टा के ध्वजांकित व्यापारिक जहाज (एमवी) रुएन को अपने कब्जे में ले लिया. इस अभियान के बारे में विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले लगभग सात वर्ष में सोमालिया के समुद्री डाकुओं से किसी जहाज को इस तरह से छुड़ाने का यह पहला सफल अभियान है.

नौसेना ने करीब 40 घंटे के अभियान के दौरान आईएनएस कोलकाता और आईएनएस सुभद्रा और सी गार्जियन ड्रोन को तैनात किया. अभियान के लिए सी-17 विमान से विशिष्ट मार्कोस कमांडो को उतारा गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘मैं भारतीय नौसेना और मार्कोस सहित जहाजों और विमानों पर सवार बहादुर चालक दल को उनके दृढ़ और निर्णायक कार्यों के लिए बधाई देता हूं.’

बुल्गारिया की विदेश मंत्री मारिया गेब्रियल ने अपहृत जहाज और उनके देश के सात नागरिकों सहित चालक दल के सदस्यों को बचाने के सफल अभियान के लिए भारतीय नौसेना का आभार व्यक्त किया. गेब्रियल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘दोस्त इसी के लिए होते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाल में आज सुशीला कार्की के मंत्रिमंडल का होगा गठन, ये मंत्री ले सकते हैं शपथ – भारत संपर्क| IND vs PAK Asia Cup: टीम इंडिया ने सरेआम पाकिस्तान को रौंदा, कुलदीप-सूर्या … – भारत संपर्क| अपनी बेटी की नाबालिग सहेली को ही महिला ने उतारा जिस्मफरोशी…- भारत संपर्क| वड़ोदरा से दिल्ली तक…इन 5 शहरों की गरबा-डांडिया नाइट्स होती हैं शानदार| *घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने बिना इलाज के जंगल में छोड़…- भारत संपर्क