Purvi Champaran Lok Sabha Seat: बीजेपी के राधा मोहन सिंह ने 4 बार दर्ज की…

0
Purvi Champaran Lok Sabha Seat: बीजेपी के राधा मोहन सिंह ने 4 बार दर्ज की…
Purvi Champaran Lok Sabha Seat: बीजेपी के राधा मोहन सिंह ने 4 बार दर्ज की जीत, जानें इस सीट का चुनावी समीकरण

पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट

बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट में बीजेपी का तीन बार से कब्जा है. परिसीमन के बाद यह सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई. यहां से लगातार तीन बार पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह बीजेपी से सांसद हैं. राधा मोहन सिंह ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह को हराया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राधा मोहन सिंह ने आरजेडी के उम्मीदवार बिनोद कुमार श्रीवास्तव को हराया था. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राधा मोहन सिंह ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह को हराया था. राधा मोहन सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव में 5 लाख 74 हजवार 081 वोट मिले थे. वहीं, आरएलएसपी के उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह को 2 लाख 81 हजार,500 वोट मिले थे.

साल 2008 में परिसीमन के बाद मोतिहारी से पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट वजूद में आई. इस सीट पर तब से लगातार राधा मोहन सिंह चुनाव जीतते आए हैं. इस सीट के परिसीमन के बाद से वह 3 बार सांसद रहे हैं. इसके पहले भी वह 3 बार सांसद रहे हैं. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का इस क्षेत्र में दबदबा है. उन्होंने कुल 6 बार सांसद के रूप में दर्ज की है.

6 विधानसभा में 4 बीजेपी के खाते में

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट आती हैं. हरसिद्धि विधानसभा आरक्षित सीट है. यहां से बीजेपी के कृष्णनंदन पासवान विधायक हैं. गोविंदगंज विधानसभा सीट बीजेपी के कब्जे में है. यहां से सुनील मणि तिवारी विधायक हैं. केसरिया विधानसभा सीट से शालिनी मिश्रा विधायक हैं. ये सीट जेडीयू के कब्जे में है. कल्याणपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के मनोज कुमार यादव विधायक हैं. पिपरा विधानसभा सीट में श्यामबाबू प्रसाद यादव बीजेपी से विधायक हैं. मोतिहारी विधासनभा सीट से बीजेपी के प्रमोद कुमार विधायक हैं.

कभी कांग्रेस का गढ़ रहा ये क्षेत्र

परिसीमन से पहले यह सीट मोतिहारी के रूप में जानी जाती थी. मोतिहारी सीट पर 1952 से 72 तक कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करती रही है. मोतिहारी सीट से भाकपा और आरजेडी ने भी जीत दर्ज की है. जब परिसीमन के बाद पूर्वी चंपारण सीट से राधा मोहन सिंह लगातार तीन बार सांसद रहे हैं. साल 2024 में बीजेपी अगर उन्हें फिर उम्मीदवार बनाती है तो क्या वह जीत दर्ज कर पाएंगे? ये एक बड़ा सवाल है.

ये है वोटरों की संख्या

पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट में 16 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. 8.5 लाख पुरुष मतदाता हैं. 7.5 लाख महिला मतदाताओं की संख्या है. 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम में करीब 3 लाख जीत का अंतर था. बीजेपी उम्मीदवार राधा मोहन सिंह ने 2,93,648 वोटों से जीत दर्ज की थी. 22,706 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर सरकार बनने के लिए मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह,…- भारत संपर्क| वो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी…सुष्मिता सेन से प्यार और ब्रेकअप… – भारत संपर्क| JEE Main Result 2025: कौन है वो इकलौती लड़की, जिसने जेईई मेन परीक्षा में हासिल…| नहीं मिला डोनर तो शख्स को लगा दी सूअर की किडनी, फिर हुआ चमत्कार| Papon के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे, ऐसे बुक होंगे World Travel & Tourism Festival… – भारत संपर्क