पिछले साल के मुकाबले इस बार कितना होगा अप्रेजल, इस सर्वे में…- भारत संपर्क

0
पिछले साल के मुकाबले इस बार कितना होगा अप्रेजल, इस सर्वे में…- भारत संपर्क

मार्च का महीना खत्म होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं और अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे लाखों-करोड़ों कर्मचारियों को अपनी सैलरी बढ़ने का इंतजार है. 31 मार्च 2024 के आखिर में कॉर्पोरेट और प्राइवेट कंपनियों में अप्रेजल के फॉर्म भरने शरू हो जाएंगे. जिसके बाद सैलरी इंक्रीमेंट का प्रोसेस शुरू हो जाता है. अप्रैल में होने वाली सैलरी इंक्रीमेंट को लेकर सभी कर्मचारी खुश हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार आपकी कितनी सैलरी बढ़ेगी? इन्क्रीमेंट कितना होगा…? इसको लेकर अब सर्वे आ गया है तो आइए आपको भी बताते हैं…

सर्वे में हुआ खुलासा

कंसल्टिंग फर्म डेलॉइट के एक हालिया सर्वे के मुताबिक इस साल 2024 में भारत में औसत सैलरी हाइक 9% होने की संभावना है, जो पिछले साल के 9.2% से मामूली कम है. डेलॉइट इंडिया टैलेंट आउटलुक 2024 सर्वे से यह भी पता चलता है कि देश में हर तीन में से एक ऑर्गनइजेशन इस साल डबल डिजिट में सैलरी देने की योजना बना रहा है. जबकि एवरेज सैलरी हाइक पिछले वर्ष की तुलना में कम है. 2024 के लिए सैलरी हाइक का अनुमान आईटी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ)/नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (केपीओ) को छोड़कर सभी क्षेत्रों में पूर्व-कोविड स्तरों से अधिक है.

इनको मिल सकता है डबल डिजिट हाइक

सर्वेक्षण में यह भी अनुमान लगाया गया है कि कंपनियां जूनियर मैनेजमेंट के कर्मचारियों को डबल डिजिट में सैलरी हाइक दे सकती हैं. लेकिन ये परफॉरमेंस पर आधारित होगा। डेलॉइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियां अपने बेल कर्व्स को लेकर सख्त हो सकते हैं, जिससे शीर्ष रेटिंग हासिल करना कठिन हो जाएगा. हालांकि, टॉप परफ़ॉर्मर करने वाले अभी भी “औसत” रेटिंग वाले कर्मचारियों को दी जाने वाली 1.8 गुना वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं. “औसत से नीचे” रेटिंग वाले कर्मचारियों के लिए, वेतन वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में कम होने की उम्मीद है. 2023 में 0.6x की तुलना में 2024 में 0.4x. 2024 में प्रमोट होने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 12.3% से घटकर 11.5% हो गया है. सर्वेक्षण के अनुसार, 2023 तक, प्रमुख प्रतिभाओं को बनाए रखने के लिए संगठनों को पदोन्नति के लिए 7.5% की वृद्धि बनाए रखने की संभावना है.

किस सेक्टर में होगी सबसे ज्यादा सैलरी हाइक

एक अन्य सर्वे में बताया गया है सबसे ज्यादा सैलरी हाइक वित्तीय संस्थानों, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल और लाइफ साइंसेज से जुड़े क्षेत्रों में होगी. लाइफ साइंसेज व वित्तीय संस्थानों 9.9% सैलरी हाइक बताई जा रही है. ई-कॉमर्स 9.2 फीसदी, विनिर्माण 10.1 फीसदी, विनिर्माण 10.1 प्रतिशत सैलरी होगी. कंसल्टिंग और सर्विसेज, रिटेल, टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों में सैलरी की ग्रोथ कम हो सकती है. वहीं मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में वेतन औसतन 10.1% फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के बीच जिसकी कविता का किया जिक्र, कौन थे वो दुष्यंत…| Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क| घास-फूस की कुटिया, बैलगाड़ी से संग बारात और डोली में दुल्हन की बिदाई… गोश… – भारत संपर्क| सुशांत शुक्ला ने रिवर व्यूह रोड,अमृत मिशन ओर धान खरीदी का…- भारत संपर्क| *big breaking news:- मुर्गा-भात और दारू ने करा दी हत्या,साक्ष्य छुपाने किया…- भारत संपर्क