Bihar Board 12th Result 2024 इस डेट को हो सकता है घोषित, जानें पिछली बार कितने…
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट पिछली बार 21 मार्च को घोषित किया गया था. Image Credit source: freepik
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में शामिल स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की डेट कभी भी जारी की जा सकती है. टाॅपर्स का इंटरव्यू शुरू हो चुका है. एग्जाम 12 फरवरी को समाप्त हुए था. नतीजे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगी. आइए जानते हैं कि पिछली बार इंटरमीडिएट में कुल कितने स्टूडेंट्स फेल हुए थे.
पिछली बार के पैटर्न के अनुसार BSEB इस बार भी 21 मार्च को रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी नतीजे जारी करने की आधिकारिक डेट नहीं घोषित की है. बिहार बोर्ड एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका देता है. वहीं दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए बीएसईबी रिजल्ट जारी करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करता है. बिना आवेदन किए छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब होगा घोषित? पिछली बार लड़कियों ने मारी थी बाजी
पिछली बार कितने हुए थे फेल?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे पिछली बार 21 मार्च को घोषित किए गए थे. बोर्ड ने परिणाम घोषित करने से पहले रिजल्ट की डेट जारी की थी. 12वीं परीक्षा में कुल 13 लाख लड़के -लड़कियां शामिल हुए थे. इंटरमीडिएट में कुल 10,91,948 स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 2,12,638 फेल भी हुए थे.
किस स्ट्रीम में कितने हुए थे फेल?
2023 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 83.7 फीसदी दर्ज किया गया था. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5,53,150 स्टूडेंट्स पास हुए थे और 1 लाख 15 हजार 184 फेल हुए थे. वहीं काॅमर्स स्ट्रीम में 93.95 फीसदी पास हुए थे और 2 हजार 969 फेल हुए है. इसी तरह साइंस स्ट्रीम में 4 लाख 92 हजार 300 लड़के-लड़कियां पास हुए थे. वोकेशनल कोर्स की परीक्षा कुल 318 स्टूडेंट्स पास हुए थे और 53 फेल हुए थे.
कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in और secondary.biharboardonline.com पर रोल नंबर और रोल कोड के जरिए चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट के साथ स्ट्रीम वाइज टाॅपर्स की सूची भी जारी करेगा.