बिहार: एनडीए में सीट शेयरिंग के साथ 8 सांसदों का पत्ता साफ, किसी को चिराग…

0
बिहार: एनडीए में सीट शेयरिंग के साथ 8 सांसदों का पत्ता साफ, किसी को चिराग…
बिहार: एनडीए में सीट शेयरिंग के साथ 8 सांसदों का पत्ता साफ, किसी को चिराग से आस तो किसी को करना होगा इंतजार

बिहार में एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा

बिहार में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर फाइनल मुहर लग गई है. बीजेपी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में है. प्रदेश की कुल 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17 सीट, जेडीयू 14 और चिराग पासवान की एलजेपी को 5 सीट मिली है. इसके अलावा एनडीए में शामिल जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट दी गई. एनडीए के सीट बंटवारे में ऐसा खेला हुआ कि पशुपति पारस खाली हाथ रह गए हैं. साथ ही एनडीए के आठ सांसदों का भी पत्ता साफ हो गया, 2024 में उनके चुनाव लड़ने पर भी ग्रहण लग गया है?

एनडीए गठबंधन का सियासी कुनबा 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार बढ़ गया है. 2019 में एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल थी, लेकिन इस बार पुराने तीन प्रमुख दलों के साथ-साथ उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी भी शामिल है. ऐसे में सीट शेयरिंग में जेडीयू को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दो सीटें कम मिली हैं और उसे अपने दो मौजूदा सेटिंग सीट छोड़नी पड़ी है. बीजेपी ने भी अपनी एक सेटिंग सीट छोड़ी है. इसके अलावा पशुपति पारस के साथ रहने वाले एलजेपी के पांच सांसदों की सीटें चिराग पासवान के खेमे में चली गई हैं. इस तरह टिकटों की घोषणा से पहले ही एनडीए के 8 सांसदों का टिकट कट गया है.

एनडीए में किसे कौन सी सीट मिली

एनडीए के सीट शेयरिंग में बीजेपी के हिस्से में पटनासाहिब, औरंगाबाद, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, मुजफ्फरपुर, सारण, महाराजगंज, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा,पाटलिपुत्र, सासाराम, आरा और बक्सर सीट आई है. वहीं, जेडीयू को सीतामढ़ी, मधेपुरा,वाल्मीकिनगर, झंझारपुर, सुपौल, कटियार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बांका, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, नालंदा जहानाबाद और शिवहर सीट मिली है. चिराग पासवान की एलजेपी के खाते में वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई और खगड़िया सीट गई है जबकि गया सीट जीतनराम मांझी की पार्टी और काराकाट सीट उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को मिली है. हालांकि, कुशवाहा एक सीट मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं, क्योंकि उनकी मांग तीन सीट की थी.

ये भी पढ़ें

सीटों के फेर में 8 सांसदों का फंसा पेच

जेडीयू 2019 में 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी और 16 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. 2024 में जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं, लेकिन उसे अपने दो मौजूदा सेटिंग सीट छोड़नी पड़ी है. इसमें एक सीट गया जीतनराम मांझी को गई है तो एक सीट काराकाट उपेंद्र कुशवाहा के हिस्से में आई है. गया से जेडीयू के विजय कुमार मांझी सांसद हैं तो काराकाट से जेडीयू के महाबली सिंह सांसद हैं. कुशवाहा और मांझी के हिस्से में जाने से अब विजय कुमार मांझी और महाबली को जेडीयू से टिकट नहीं मिल सकेगा.

शिवहर लोकसभा सीट जेडीयू के हिस्से में चली गई है, जिसके चलते बीजेपी की मौजूदा सांसद रमा देवी के चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग गया है. नवादा लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है, जहां से एलजेपी के चंदन सिंह सांसद हैं. चंदन सिंह 2019 में एलजेपी से चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में उन्होंने चिराग पासवान को छोड़कर पशुपति पारस के साथ हो गए थे. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 17 सीट पर चुनाव लड़ी थी और 17 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन उसे अपनी एक सेटिंग सीट जेडीयू के लिए छोड़ी है तो उसके बदले एलजेपी की एक सेटिंग सीट ली है.

रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी के छह सांसदों में से पांच सांसदों ने चिराग पासवान का साथ छोड़ दिया था और पशुपति पारस खेमे में हो गए थे. पशुपति पारस एनडीए और मोदी कैबिनेट का हिस्सा बने. हालांकि, चिराग पासवान के एनडीए में वापसी के साथ ही पशुपति पारस का खेल पूरी तरह से बिगड़ गया. सीट शेयरिंग में पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा पशुपति पारस के साथ जाने वाले एलजेपी सांसदों की सीटें चिराग पासवान को मिल गई है.

पशुपति पारस की हाजीपुर, प्रिंस राज की समस्तीपुर, महबूब अली कौसर की खगड़िया, चंदन सिंह की नवादा और वीणा देवी की वैशाली लोकसभा सीट पशुपति पारस खेमे में गई है. इन सीटों पर अब फैसला चिराग पासवान को करना है, जिसके चलते अब उनकी सीट पर भी ग्रहण लगा है. चिराग पासवान को तय करना है कि इन पांच सीटों पर किसे उम्मीदवार बनाते हैं, लेकिन एक बात साफ है कि उनके तख्तापलट करने वाले नेताओं के लिए मुश्किलें आसान नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क