आयकर से सरकार को हो रही भरपूर कमाई, 20 प्रतिशत बढ़ गया टैक्स…- भारत संपर्क


इनकम टैक्स से सरकार की हो रही भरपूर कमाई
हम और आप जो इनकम टैक्स या अन्य डायरेक्ट टैक्स देते हैं. उससे सरकार की भरपूर कमाई हो रही है. सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के जो अस्थायी आंकड़े जारी किए हैं, उसमें सामने आया है कि सरकार का टैक्स कलेक्शन 2022-23 के मुकाबले 19.88 प्रतिशत (करीब 20 प्रतिशत) बढ़ चुका है. अगर दोनों वित्त वर्ष में सरकार के खजाने में आए पैसे की तुलना करें, तो 2023-24 में सरकार की कमाई 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ी है.
सरकार ने अभी जो डेटा जारी किया है वह 17 मार्च तक का ही है. जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है. 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2024-25 चालू हो जाएगा. इस स्थिति में सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन और बढ़ सकता है.
ये खबर अपडेट हो रही है