आयकर से सरकार को हो रही भरपूर कमाई, 20 प्रतिशत बढ़ गया टैक्स…- भारत संपर्क

0
आयकर से सरकार को हो रही भरपूर कमाई, 20 प्रतिशत बढ़ गया टैक्स…- भारत संपर्क
आयकर से सरकार को हो रही भरपूर कमाई, 20 प्रतिशत बढ़ गया टैक्स कलेक्शन

इनकम टैक्स से सरकार की हो रही भरपूर कमाई

हम और आप जो इनकम टैक्स या अन्य डायरेक्ट टैक्स देते हैं. उससे सरकार की भरपूर कमाई हो रही है. सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के जो अस्थायी आंकड़े जारी किए हैं, उसमें सामने आया है कि सरकार का टैक्स कलेक्शन 2022-23 के मुकाबले 19.88 प्रतिशत (करीब 20 प्रतिशत) बढ़ चुका है. अगर दोनों वित्त वर्ष में सरकार के खजाने में आए पैसे की तुलना करें, तो 2023-24 में सरकार की कमाई 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ी है.

सरकार ने अभी जो डेटा जारी किया है वह 17 मार्च तक का ही है. जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है. 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2024-25 चालू हो जाएगा. इस स्थिति में सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन और बढ़ सकता है.

ये खबर अपडेट हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क