UPSC CSE 2024 प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, लोकसभा चुनाव से क्लैश हो रही थी डेट |…
UPSC CSE 2024 प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.Image Credit source: freepik
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 ( UPSC CSE 2024) को स्थगित कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाना था, जो अब नहीं किया जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 से एग्जाम की डेट क्लैश होने के कारण आयोग ने परीक्षा पोस्टपोन की है. UPSC ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
प्रारंभिक परीक्षा डेट में संशोधन का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा बीते शनिवार को अप्रैल-जून 2024 में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद लिया गया. अब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया जाएगा. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से पांच दिनों तक आयोजित होने वाली है.
ये भी पढ़ें – SBI PO का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
बता दें कि इससे पहले आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया था. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन की लास्ट डेट को 6 मार्च शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ाई गई थी. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 7 मार्च से 13 मार्च 2024 तक ओपन की गई थी.
IAS, IPS और IFS के कितने पद?
यूपीएससी सीएसई 2024 के जरिए आयोग कुल 1056 पदों पर भर्तियां करेगा. इसमें IAS के 180 पद भरे जानें हैं, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 73 पद, एससी के लिए 24, एसटी के लिए 13, ओबीसी के लिए 52 और EWS के लिए कुल 18 सीटें आरक्षित की गई हैं. वहीं IPS के लिए कुल 150 पद भरे जानें है, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 60 पद, एससी के लिए 23 पद, एसटी के लिए 10 पद, ओबीसी के लिए 42 पद और EWS के लिए 15 पद रिजर्व किए हैं. आईएफएस के कुल 55 पद भरे जाएंगे.
यूपीएससी सीएसई 2024 के जरिए चयन तीन चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं मेन्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट को आयोग इंटरव्यू के लिए बुलाएगा.