सूर्यकुमार यादव फेल हो गए…हार्दिक पंड्या के लिए आई बहुत बुरी खबर! | surya… – भारत संपर्क

0
सूर्यकुमार यादव फेल हो गए…हार्दिक पंड्या के लिए आई बहुत बुरी खबर! | surya… – भारत संपर्क

सूर्यकुमार यादव फेल हो गए (फोटो-AFP/PTI)
दुनिया का नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, जिसके सामने कांपते हैं गेंदबाज. वो बल्लेबाज जिसके पास हर गेंद के लिए 3 से 4 शॉट्स हैं. वो खिलाड़ी जो कभी किसी गेंदबाज को सेट ही नहीं होने देता, वो खिलाड़ी शायद आईपीएल में नहीं खेल पाएगा. जी हां खबर बहुत बुरी है और खासतौर पर मुंबई इंडियंस और उसके नए कप्तान हार्दिक पंड्या को डराने वाली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव अपने फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं और उनका आईपीएल 2024 के कुछ मुकाबलों से बाहर होना तय है. आशंका तो यहां तक है कि वो पूरा सीजन ही ना खेल पाएं.
सूर्यकुमार को क्या हुआ?
सूर्यकुमार यादव को हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया हुआ था जिसकी वजह से उनकी सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद से वो रिकवरी फेज़ पर चल रहे हैं. लेकिन अब उनका आईपीएल 2024 में ही खेलना मुश्किल हो गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को सूर्यकुमार यादव का फिटनेस टेस्ट हुआ और वो उसमें फेल हो गए. इस फिटनेस टेस्ट में नाकामी की वजह से नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने उन्हें आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं दी. खबरें हैं कि अब सूर्यकुमार यादव को अपनी फिटनेस साबित करने का आखिरी मौका दिया जाएगा. सूर्यकुमार यादव का अगला फिटनेस टेस्ट 21 मार्च को होगा. मतलब सूर्यकुमार यादव का मुंबई इंडियंस के शुरुआती मुकाबलों में खेलना लगभग नामुमकिन है. क्योंकि अगर सूर्या अगर अगले टेस्ट को पास भी कर लेते हैं तो भी उन्हें मुंबई इंडियंस तुरंत मैच में नहीं उतारेगी.
मुंबई इंडियंस को क्या नुकसान होगा?
सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 4 शतक निकल चुके हैं. उनका औसत 45 से ज्यादा का है और स्ट्राइक रेट 170 के पार है. आईपीएल में भी ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाता है और वो मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर की बैकबोन माने जाते हैं. सूर्यकुमार यादव अगर आईपीएल 2024 से बाहर हो गए तो फिर मुंबई इंडियंस मिडिल ओवर्स में तेजी से रन बनाने के लिए शायद परेशान हो सकती है.
मुंबई के पास बैकअप मौजूद है
मुंबई इंडियंस के पास वैसे सूर्यकुमार यादव के बैकअप मौजूद हैं. पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहाल वढेरा और केरल के ताबड़तोड़ बैटर विष्णु विनोद इस टीम का हिस्सा हैं. नेहाल को पिछले साल मुंबई ने मौका दिया था और इस खिलाड़ी ने बतौर फिनिशर अच्छा प्रदर्शन किया था. उनके बल्ले से 14 मैचों में 26 से ज्यादा की औसत से 241 रन निकले थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 145 से ज्यादा का था.
विष्णु विनोद भी एक बेहतरीन विकल्प हैं. हालांकि इस खिलाड़ी को आईपीएल में सिर्फ 6 ही मैच खेलने का मौका मिला है लेकिन ये खिलाड़ी बेहद टैलेंटेड है. विष्णु ने 57 टी20 पारियों में 34 से ज्यादा की औसत से 1591 रन ठोके हैं जिसमें एक शतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट भी 140 के पार है. मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव के बैकअप जरूर हैं लेकिन ये फ्रेंचाइजी चाहेगी कि उनका खिलाड़ी फिट हो जाए. क्योंकि अगर सूर्यकुमार नहीं खेले तो हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 में मुश्किलें बढ़ जाएंगी. वैसे ही इस साल उनपर काफी दबाव होगा क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान रिप्लेस किया है. अब देखना ये है कि सूर्यकुमार यादव का क्या होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क