ईवी पर गौतम अडानी का बड़ा प्लान, हाउसिंग सोसायटीज को करेंगे…- भारत संपर्क

0
ईवी पर गौतम अडानी का बड़ा प्लान, हाउसिंग सोसायटीज को करेंगे…- भारत संपर्क
ईवी पर गौतम अडानी का बड़ा प्लान, हाउसिंग सोसायटीज को करेंगे टारगेट

उद्योगपति गौतम अडानी की अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने मुंबई की हाउसिंग सोसायटीज में ईवी चार्जर प्‍वाइंट्स लगाने का प्‍लान बनाया बया है.Image Credit source: File Photo : PTI

भले ही गौतम अडानी की ऑटो कंपनी ना हो, लेकिन देश में ईवी को लेकर अपना बड़ा कंट्रीब्यूशन देने जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत मुंबई से करेंगे. वास्तव में अडानी की कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई में बड़ी संख्याय में ईवी चार्जर प्वाइंट्स लगाने जा रही है. खास बात तो ये है कि मुंबई के 4000 रेजीडेंशियल सोसायटीज को कवर किया जाएगा. इसका मतलब है कि शहर के लोगों को अपने घर के पास की ईवी चार्जर प्वाइंट अवेलेबल होगा. साथ ही शहर में ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी की कंपनी ने ईवी को लेकर किस तरह की प्लानिंग की है.

अडानी का ईवी प्लान

अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अपार्टमेंट ब्लॉक में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए 8,500 चार्जर स्थापित करने पर विचार कर रही है. अडानी ग्रुप की कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को कहा कि इसने शेयर चार्ज पहल शुरू की है, जिसके तहत कई वाहन मालिक एक ही चार्जिंग ढांचे का उपयोग कर सकते हैं. बयान के अनुसार, वाहन मालिक इस पहल के तहत चार्जिंग सत्र निर्धारित कर सकते हैं, उपयोग की निगरानी कर सकते हैं और सीधे मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

8500 चार्जर बनाने की तैयारी

कंपनी ने डेडलाइन की जानकारी दिए बिना कहा कि वह मुंबई में 4,000 रेजीडेंशियल सोसायटीज में स्थापित करने के लिए 8,500 चार्जर तैयार कर रही है. बयान में कहा गया कि आमतौर पर, एक चारपहिया वाहन को चार्ज होने में सात घंटे लगेंगे, जबकि दोपहिया वाहन चार घंटे में चार्ज हो जाएगा. इससे मुंबई में चार्जिंग को लेकर समस्याओं का समाधान हो सकेगा. वैसे देश में ऑयल कंपनियों की ओर से चार्जिंग इंफ्रा पर तेजी के साथ काम हो रहा है. ताकि देश में ईवी कारों बढ़ावा दिया जा सके. ऑटो कंपनियों का मानना है कि अगर देश में चार्जिंग इंफ्रा पर तेजी के साथ काम होगा तो 2030 तक ईवी की हिस्सेदारी को 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …