बस ईद तक का इंतजार…रमजान खत्म होते ही अफगानिस्तान को गहरी चोट देगा पाकिस्तान |… – भारत संपर्क

0
बस ईद तक का इंतजार…रमजान खत्म होते ही अफगानिस्तान को गहरी चोट देगा पाकिस्तान |… – भारत संपर्क
बस ईद तक का इंतजार...रमजान खत्म होते ही अफगानिस्तान को गहरी चोट देगा पाकिस्तान

अफगानिस्तान प्रवासी

पाकिस्तान रमजान खत्म होते ही अफगानिस्तान को गहरी चोट देने वाला है. पाकिस्तान अगले महीने अफगान प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू करेगा. दरअसल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने सभी अवैध प्रवासियों को 1 नवंबर तक देश छोड़ने को कहा था. उसने कहा था कि अगर तय समयसीमा के अंदर ऐसा नहीं हुआ तो इसके बाद उन्हें जबरन भगाया जाएगा.

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने जनवरी में कहा था कि नवंबर की समय सीमा तय करने के बाद 5 लाख से अधिक अफगानी पाकिस्तान छोड़कर भाग गए. पाकिस्तान ने इस कार्रवाई के पीछे सुरक्षा चिंताओं और अपनी आर्थिक तंगी का हवाला दिया है. मगर विश्लेषकों का कहना है कि सीमा पर तनाव के कारण तालिबान सरकार पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान ऐसा कर रहा है. बता दें कि जिन अफगानियों को पाकिस्तान से निर्वासित किया जा रहा है, वे लोग दशकों से पाकिस्तान में रह रहे थे.

ईद के बाद फिर से शुरू होगी कार्रवाई

अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि अवैध अफगान प्रवासियों के निर्वासन का दूसरा चरण ईद के बाद शुरू होगा. वहीं पेशेवर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगानियों पर फिर से कार्रवाई शुरू होगी. ईद के बाद इसको लेकर दोबारा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. अवैध अफगानी प्रवासियों के ठिकानों को चिन्हित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता के बाद बिगड़े हालात

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के काबिज होने के बाद से वहां हालात बिल्कुल ठीक नहीं हैं. हिंसक संघर्षों को लेकर लाखों लोगों ने देश छोड़ दिया है. छह लाख के करीब अफगानी भागकर पाकिस्तान चले गए. बता दें कि अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमा लिया था. इसके बाद से अफगानिस्तान की स्थिति लगातार खराब होती गई. देश में आज भी मौजूदा हालात अच्छे नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…