अल्लाह लिखा मोजे बेच रहा था इस मुस्लिम देश का स्टोर, भड़के राजा तो सामने आया चीन… – भारत संपर्क

0
अल्लाह लिखा मोजे बेच रहा था इस मुस्लिम देश का स्टोर, भड़के राजा तो सामने आया चीन… – भारत संपर्क
अल्लाह लिखा मोजे बेच रहा था इस मुस्लिम देश का स्टोर,  भड़के राजा तो सामने आया चीन कनेक्शन

मामले में स्टोर ने माफी मांगी

मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर एक स्टोर द्वारा अल्लाह लिखे मोजे की बिक्री पर भड़क गए. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. हालांकि स्टोर ने माफी मांग ली है. इसके आपूर्तिकर्ता शिन जियान चांग ने भी माफी जारी की. उन्होंने कहा, मोजे चीन स्थित एक कंपनी से ऑर्डर किए गए 18,800 जोड़े के बड़े शिपमेंट का हिस्सा थे.

मलेशिया की बात करें तो यहां राजा इस्लाम के आधिकारिक प्रमुख के रूप में कार्य करता है. सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अधिकारियों की जांच के आधार पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

सुल्तान इब्राहिम ने कहा कि धार्मिक और नस्ल संबंधी मुद्दों के संबंध में त्रुटियों की अनुमति नहीं दी जा सकती है. चाहे यह जानबूझकर किया गया हो या नहीं, मैं चाहता हूं कि अधिकारी जांच करें और कड़ी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें

क्या है पूरा मामला?

मलेशिया के स्टोर केके सुपर मार्ट के एक आउटलेट में अल्लाह शब्द वाले मोजे बेचे जा रहे थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. कुछ मुसलमानों ने विवादास्पद कपड़ों को अपमानजनक माना, खासकर क्योंकि मोजों की बिक्री रमजान के दौरान हो रही थी.

मलेशिया में इस्लाम आधिकारिक धर्म है. देश के 34 मिलियन लोगों में से दो-तिहाई मलय-मुसलमान हैं. केके सुपर मार्ट ने मोजो के लिए माफी मांगी है. कंपनी ने कहा, हम मामले को गंभीरता से देखते हैं. बयान में कहा गया, उक्त स्टॉकिंग्स की बिक्री रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है. यह पुष्टि की गई है कि संवेदनशील शब्द वाले केवल पांच जोड़ी मोजे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Film: ‘बागी 4’ डूबी! अब संजय दत्त ने सलमान के ‘दुश्मन’ से मिलाया हाथ,… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …