होली पर फ्लाइट से घर जाना हुआ महंगा, दिल्ली से पटना का…- भारत संपर्क

0
होली पर फ्लाइट से घर जाना हुआ महंगा, दिल्ली से पटना का…- भारत संपर्क
होली पर फ्लाइट से घर जाना हुआ महंगा, दिल्ली से पटना का किराया पहुंचा 20 हजार के पार

2014 में मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 अचानक गायब हो गई.Image Credit source: Pixabay

होली पर फ्लाइट का किराया सातवें आसमान पर पहुंच गया है. दिल्ली से पटना फ्लाइट का किराया जहां 20 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं मुंबई से पटना के लिए यही किराया 30 हजार के पार है. अगर आपको अपने पुरे परिवार के साथ घर आना हो तो आपको इसके लिए 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. फ्लाइट किराए में ये उछाल 19 मार्च से ही देश के प्रमुख शहरों से पटना आने वाली फ्लाइट्स में है. पटना आने वाले हवाई यात्रियों का कहना है कि विमान किराये में वृद्धि की यह स्थिति केवल बिहार के शहरों में ही देखी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पटना के लॉग दूसरे शहरों में नौकरी के लिए जाते हैं और त्योहार पर अपने घर आते हैं. आपको बता दें, दिल्ली से लखनऊ के लिए फ्लाइट का किराया सामान्य ही है.

23 मार्च को 20 हजार के पार किराया

23 मार्च को दिल्ली से पटना आने का किराया अधिकतम 20 हजार पार कर गया है. सामान्य दिनों में यह चार हजार के आसपास होता है. एयर इंडिया के दोपहर 1.35 बजे उड़ान भरने वाले विमान एआई 407 का किराया 20 हजार रुपये के पार है. वहीं दिल्ली से विस्तारा की सुबह 8.20 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट यूके 717 का किराया 21337 रुपये है. इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2373 का किराया 19 हजार 183 रुपये हो गया है.

इतना है सबसे कम किराया

20 मार्च को दिल्ली पटना का न्यूनतम किराया 11 हजार 938 रुपये और अधिकतम किराया 20 हजार 938 रुपये पर पहुंच गया है. बेंगलुरु-पटना मार्ग की बात करें तो 20 मार्च को सबसे सस्ता किराया स्पाइस जेट के विमान एसजी 531 का 10900 रुपये और इंडिगो के विमान संख्या 6ई 6243 का किराया 12002 रुपये है. इस मार्ग पर 22 मार्च को किराया सबसे अधिक है.

मुंबई से आने वाले को इतना करना होगा खर्च

होली में सबसे महंगा किराया 22 मार्च को मुंबई-पटना मार्ग पर है. इस दिन मुंबई से पटना का एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 673 का किराया 29 हजार 985 रुपये है. इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5173 का किराया 21 हजार 459 रुपये है. इसी दिन इंडिगो की फ्लाइट 6ई2043 का किराया 23349 रुपये है. मुंबई-पटना मार्ग पर किराये में तेजी 20 मार्च से देखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क