1.25 लाख स्टार्टअप, 110 यूनिकॉर्न, पीएम मोदी का भाषण सुन…- भारत संपर्क

0
1.25 लाख स्टार्टअप, 110 यूनिकॉर्न, पीएम मोदी का भाषण सुन…- भारत संपर्क
1.25 लाख स्टार्टअप, 110 यूनिकॉर्न, पीएम मोदी का भाषण सुन हैरत में पड़े 20 देश

भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में संबोधन दिया.Image Credit source: PTI Photo

देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ का आयोजन हो रहा है. जिसमें 20 देशों के कारोबारी भी शामिल है. इस महाकुंभ के तीसरे दिन पीएम मोदी के भाषण को सुनकर दुनिया मौजूद 20 देशों के प्रतिनिधि भी हैरत में पड़ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 1.25 लाख से अधिक स्टार्टअप और 110 यूनिकॉर्न के साथ भारत दुनिया की तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में उभरा है और सही फैसलों के साथ एक विकसित राष्ट्र बनने का रोडमैप तैयार कर रहा है.

तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब सिर्फ मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं है, यह अब एक सामाजिक संस्कृति बन चुकी है. इस मौके पर मोदी ने वादा किया कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप भारत की प्रगति में बड़ी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया पहल ने नवीन विचारों को मंच दिया और उद्यमियों और उद्यमों को वित्त पोषण से जोड़ा.

स्टार्टअप की कमान महिलाओं के पास

मोदी ने लोगों की बदलती मानसिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के युवाओं ने नौकरी की तलाश करने के बजाय नौकरी देने वाला बनने का रास्ता चुना है. उन्होंने कहा कि 45 फीसदी से अधिक भारतीय स्टार्टअप की कमान महिलाओं के पास है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण कर दिया है, लिहाजा इस क्षेत्र में साधन-संपन्न और वंचित का सिद्धांत काम नहीं कर सकता है. मोदी ने कहा कि अंतरिम बजट में अनुसंधान और नवाचार के लिए घोषित एक लाख करोड़ रुपए के कोष से उदीयमान क्षेत्रों को मदद मिलेगी.

100 गुना बड़ा कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक स्टार्टअप, एक हजार से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर, तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, सभी भारतीय राज्यों के भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकॉर्न और 50 हजार से अधिक कारोबारी शामिल होने की खबर है. यह आयोजन पिछले किसी भी आयोजन के मुकाबले 100 गुना अधिक बड़ा बताया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क