अमेरिका से आई खुशखबरी और सोने ने बना लिया नया रिकॉर्ड, अब…- भारत संपर्क

0
अमेरिका से आई खुशखबरी और सोने ने बना लिया नया रिकॉर्ड, अब…- भारत संपर्क

अमेरिका से आई एक खुशखबरी और बुलियन मार्केट में गुरूवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. दरअसल, गुरूवार को सोने और चांदी में करीब 1000 रुपए से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही. 21 मार्च को दोनों के रेट्स में जोरदार उछाल की वजह अमेरिकी से आई खबर है. अमेरिकी फेड रिजर्व ने 2024 के अंत तक 3 बार ब्याज दरों में कटौती के गाइडेंस को बरकरार रखा है. जिसके नतीजनत, MCX ही नहीं कॉमैक्स पर भी सोने के रेट नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. MCX पर सोने का भाव करीब 979 रुपए की मजबूती के साथ नए रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा. वहीं, 10 ग्राम सोने का भाव 66701 रुपए पर पहुंचा. शुरुआती कारोबार में भाव 66778 रुपए तक भी पहुंचा, जोकि अब तक का सबसे महंगा रेट है.

सोने के अलावा चांदी का भाव भी गुरूवार को 1130 रुपए तक चढ़ गया. 1000 रुपए से ज्यादा की उछाल के साथ चांदी 76445 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. शुरुआती कारोबार में भाव 78323 रुपए तक भी पहुंचे. बता दें कि चांदी की ऑल टाइम हाई लेवल 79566 रुपए प्रति किलोग्राम है.

कॉमेक्स पर क्या है हाल?

कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही. कॉमैक्स पर सोना 2200 डॉलर प्रति ऑन्स के पार ट्रेड कर रहा, जोकि शुरुआती कारोबार में 2224 डॉलर तक भी पहुंचा. सोने का यह रेट नया ऑल टाइम हाई है. चांदी भी 3% की मजबूती के साथ रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गई.

अमेरिकी खबर का असर

बुलियन मार्केट में जोश की मुख्य वजह फेड पॉलिसी में रेट कट पर आया गाइडेंस है. इसके तहत 2024 के अंत तक ब्याज दरों में 3 कटौती की बात कही गई है. इसके चलते 10-ईयर का सरकारी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स नीचे आ गए. साथ ही सोने की डिमांड में इजाफा हुआ, जोकि सुरक्षित निवेश है.

डॉलर इंडेक्स में आई गिरवाट

वहीं दूसरी ओर बुधवार को फेड रिजर्व के बाद फैसले के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी से गिरावट आई, जिससे कमोडिटी की कीमतों में मदद मिली. पॉवेल ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती का भी संकेत दिया, जो तेल की मांग के लिए सकारात्मक दृष्टि है. मई में समाप्त होने वाला ब्रेंट ऑयल वायदा 0.5% बढ़कर 86.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि WTI क्रूड वायदा 0.5% बढ़कर 81.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क