प्रिंस का अफेयर, मेडिकल रिकॉर्ड से छेड़छाड़, हालत गंभीर… केट के ‘गायब’ होने की 3… – भारत संपर्क


केट मिडलटन
केट मिडलटन को जानते हैं आप? जान ही गए होंगे. पिछले एक हफ्ते से दुनिया उनकी तलाश में है. उनको लेकर कुछ अफवाह तो कुछ थियरी चारो तरफ पसरी हुई है. केट के बारे में न जानते हों तो यहीं पहले तीस सेकेंड में जान लीजिए. वह ब्रिटेन के शाही परिवार की सदस्य हैं. शादी उनकी ब्रिटिश किंगडम के उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम से हुई है.
उनको लेकर हालिया विवाद की जड़ में है उनकी पेट की सर्जरी जो इसी साल जनवरी महीने में हुई. इलाज के तकरीबन दो महीने के बाद भी जब वह सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखीं तो दुनिया उनकी तलाश में जुट गईं. जुटे भी क्यों न. शाही परिवार की सदस्य हैं और इस परिवार की जीवनशैली पर समूचे जहान की नजरें होती हैं.
आइये जानते हैं ‘गायब’ होने को लेकर चल रही 3 थ्योरी क्या है?
ये भी पढ़ें
पहला – ब्रिटेन की मशहूर ‘द लंदन क्लिनिक’ एक विश्व प्रसिद्ध अस्पताल है. ये अस्पताल शाही परिवार के सदस्यों के साथ-साथ दूसरे हाई-प्रोफाइल लोगों की इलाज के लिए जाना जाता है. इसी अस्पाताल में केट का इलाज हुआ था. लेकिन सर्जरी के बाद केट की कोई नई तस्वीर सामने नहीं आई. इसके बाद अफवाहों की बाढ़ आ गई. कुछ का कहना था कि केट की हालात गंभीर है और शाही परिवार चीजों को छुपा रहा है. रॉयल फैमिली का कहना है कि वह बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही सार्वजनिक तौर पर दिखेंगी.
दूसरा – एक दूसरा विवाद केट के मेडिकल रिकॉर्ड को लेकर है. कहा जा रहा है कि उनके मेडिकल रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की भी कोशिश हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, द लंदन क्लिनिक अस्पताल में जब शख्स ने क्लिनिक और रिपोर्ट तक पहुंचने की कोशिश की है और उस पर सुरक्षा उल्लंघन का मामला चलाया जा रहा है. टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट से छेड़छाड़ की जांच की जा रही है. ब्रिटेन में स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनुमति के बिना किसी शख्स के निजी मेडिकल रिकॉर्ड को देखना एक अपराध माना जाता है.
तीसरा – राजकुमारी केट और उनके तीन बच्चों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें छेड़छाड़ की गई है. रॉयटर्स ने अपनी जांच में छेड़छाड़ की आशंका जताई है. तस्वीर के साथ छेड़छाड़ को लेकर एक दूसरी थियरी भी मंजर-ए-आम है. कहा जा रहा है कि केट के पति प्रिंस विलियम का मार्चियोनेस ऑफ चोलमोंडेली सारा रोज हैनबरी के साथ अफेयर चल रहा है जिस कारण चीजें उलझी हुई नजर आ रही हैं. माना जा रहा है कि अफेयर का अफवाह भी केट के पब्लिक से दूरी बनाने का कारण हो सकता है.