क्या गिर जाएगी शहबाज सरकार? इमरान के इस दांव से पाकिस्तान में सियासी भूचाल | pakistan… – भारत संपर्क

0
क्या गिर जाएगी शहबाज सरकार? इमरान के इस दांव से पाकिस्तान में सियासी भूचाल | pakistan… – भारत संपर्क
क्या गिर जाएगी शहबाज सरकार? इमरान के इस दांव से पाकिस्तान में सियासी भूचाल

इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में इसी महीने नई सरकार बनी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एम) के शहबाज शरीफ ने बतौर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की सीट संभाली. अभी सरकार बने हुए एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि लेकिन बाजारों में माहौल गर्म होने लगा है कि सरकार जल्द ही गिर सकती है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री रहे इमरान खान ने पाकिस्तान में सरकार गिरने को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी जेल से रिहाई की भी बात कही है.

हाल ही में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार आने वाले चार या पांच महीनों से ज्यादा सत्ता में नहीं रहेगी. उन्होने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार गिरने के बाद वह जल्दी ही अदियाला जेल से बाहर आ जाएंगे. अदियाला जेल में 190 मिलियन यूरो के भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, खान ने दावा किया कि उनके मामले में फैसला पहले ही हो चुका है. साथ ही इस कार्यवाही को महज औपचारिकता बताया.

इमरान खान ने क्या कहा ?

इमरान खान ने कहा कि उनके खिलाफ जो मामला चल रहा है वो पूरी तरह से निराधार है. साथ ही अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के मामले पर उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पाकिस्तान के हालातों को बद से बदतर कर देगी. इस सरकार पर अफसोस जताता हुए उन्होंने आशंका जताई की देश में आतंकवाद में वृद्धि होगी.

पाकिस्तान के बिगड़ते हालात

उधर पाकिस्तान में आर्थिक संकट कितना विकट है, यह बात जगजाहिर है. देश की इकोनॉमी अपने सबसे निचले स्तर पर है. पाकिस्तान पर इतना ज्यादा लोन है कि उसे चुकाने के लिए देश IMF से और लोन ले रहा है. भुखमरी से भी देश की अच्छी खासी आबादी जूझ रही है. ऐसे में शहबाज सरकार के लिए देश को दोबारा पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

पहले से ही कर्ज में डूबे पाकिस्तान को शहबाज कैसे पटरी पर लाएंगे, यह सवाल सभी के मन में बना हुआ है. इमरान खान ने दावा किया है कि शहबाज शरीफ को जल्द ही विश्वास मत का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Film: ‘बागी 4’ डूबी! अब संजय दत्त ने सलमान के ‘दुश्मन’ से मिलाया हाथ,… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …