Uttarakhand Board Result 2024 की डेट कर लें नोट, इस तारीख को आएंगे नतीजे, जानें…

0
Uttarakhand Board Result 2024 की डेट कर लें नोट, इस तारीख को आएंगे नतीजे, जानें…
Uttarakhand Board Result 2024 की डेट कर लें नोट, इस तारीख को आएंगे नतीजे, जानें कहां और कैसे करें चेक

Uttarakhand Board Result 2024 की डेट जारी कर दी गई है.Image Credit source: Praful Gangurde/HT via Getty Images

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही काम की खबर है. विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखंड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की डेट घोषित कर दी है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 मार्च से शुरू होगा. आइए जानते हैं कि रिजल्ट किस डेट को घोषित किया जाएगा.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. आंसर शीट की चेकिंग 27 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी. काॅपियों की चेकिंग के लिए राज्य भर में कुल 29 सेंटर बनाएं गए हैं और 3574 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. हाईस्कूल की कुल 6,90,564 और इंटरमीडिएट की 4,47,696 आंसर शीट की चेकिंग की जाएगी. रिजल्ट के साथ बोर्ड टाॅपर्स लिस्ट भी जारी करेगा. नतीजे जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर के जरिए स्कोर चेक कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कब घोषित होगा UP Board का रिजल्ट?

Uttarakhand Board Result 2024 कैसे करें चेक?

  • आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
  • यहां 10वीं रिजल्ट 2024/12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

बता दें कि पिछली बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे. एक ही दिन 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया गया था. हाईस्कूल में 85.17 फीसदी और इंटरमीडिएट में कुल 80.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 6 अप्रैल तक हुई थी और 1 लाख 32 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित की गई थी और 1 लाख 27 हजार के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 12वीं में मेंतनु चौहान और 10वीं में सुशांत चंद्रवंशी ने राज्य भर में पहला स्थान प्राप्त किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क