कटघोरा के दुकान सह गोदाम में चोरी- भारत संपर्क
कटघोरा के दुकान सह गोदाम में चोरी
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। कटघोरा में एक दुकान सह गोदाम के छत में लगे सीट को उठाकर अंदर से लाखों रुपए कीमत के पान मसाला की चोरी कर ली गई। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। कटघोरा थाना अंतर्गत वार्ड 4 निवासी आशीष अग्रवाल (37) का नगर के नवागांव रोड पर संतोषी ट्रेडर्स नामक सह गोदाम है। जहां थोक दुकान का संचालन किया जाता है। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात उसके दुकान सह गोदाम में चोरों ने धावा बोला। वे दुकान सह गोदाम के छत में लगे सीट को उठाकर अंदर पहुंचे। जहां से लाखों रुपए कीमत के पान मसाला व घरो में उपयोग होने वाले मसाले की चोरी कर ली। दुकान संचालक आशीष अग्रवाल ने 9 लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी होना बताया है। पुलिस मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।
बॉक्स
शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज के कर्मशाला में घुसकर चोरी
रूमगरा में स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक में घुसकर चोरों ने कीमती उपकरण पार कर दिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बालकोनगर थाना अंतर्गत रूमगरा में शासकीय पॉलिटेक्निक स्थित है, जहां एक सप्ताह पहले बुधवार को चोरों ने धावा बोला। कर्मशाला में घुसकर उन्होंने चोरी की। पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रबंधन ने मामले में लिखित पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की,जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इससे पूर्व भी पॉलिटेक्निक में कई बार चोरी की घटना हो चुकी है। दरअसल पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं होने का लाभ चोर उठाते हैं।