जोमैटो वाले दीपिंदर गोयल ने की मेक्सिकन मॉडल से शादी,…- भारत संपर्क

0
जोमैटो वाले दीपिंदर गोयल ने की मेक्सिकन मॉडल से शादी,…- भारत संपर्क
जोमैटो वाले दीपिंदर गोयल ने की मेक्सिकन मॉडल से शादी, मॉडलिंग के अलावा करती हैं ये काम

जोमैटो वाले दीपिंदर गोयल ने की मेक्सिकन मॉडल से शादी, एक महीने बाद वायरल हुई फोटो

जोमैटो के वेज ड्रेस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिकन एंटरप्रेन्योर ग्रेसिया मुनोज़ से गुपचुप शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिंदर गोयल और ग्रेसिया मुनोज़ फरवरी में ही अपने हनीमून से लौटे थे. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मुनोज ने लिखा उनका जन्म मैक्सिको में हुआ था और अब वह भारत में अपने घर पर हैं. बता दें, ग्रेसिया भारत राजधानी दिल्ली में घूमने आई थीं, इस दौरान उन्हें जोमैटो के CEO से प्यार हो गया और काफी समय डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी कर ली है.

एक महीने पहले हुई थी शादी

मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार, इस मामले से परिचित व्यक्ति ने यह बताया है. नाम नहीं छापने की शर्त पर इस व्यक्ति ने कहा कि दीपिंदर और ग्रेसिया की शादी एक महीने पहले हुई थी. दीपिंदर गोयल की वाइफ, ग्रेसिया मुनोज, एक पूर्व मॉडल हैं जो अब अपने स्वयं के लग्जरी प्रोडक्ट्स के स्टार्टअप पर काम कर रही हैं.

कौन है मुनोज

जनवरी में मुनोज ने दिल्ली में फेमस जगहों का भ्रमण किया और वहां की तस्वीरें शेयर की थीं. उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार 2022 में अमेरिका के मेट्रोपॉलिटन फैशन वीक की विजेता मुनोज से गोयल की दूसरी शादी है.

गुरुग्राम के रहने वाले 41 वर्षीय दीपिंदर गोयल ने कंसल्टिंग फर्म बेन एंड कंपनी में अपनी नौकरी छोड़ने के बाद 2008 में रेस्त्रां एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (तब Foodiebay.com के नाम से जाना जाता था) की सह-स्थापना की. इस हफ्ते गोयल और जोमैटो “प्योर वेज मोड” और “प्योर वेज फ्लीट” को लेकर सुर्खियों में हैं. केवल शाकाहारी भोजन डिलीवर करने के लिए अलग ग्रीन यूनीफार्म के प्लान पर उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

वापस लिया वेज ड्रेस कोड का फैसला

बुधवार को गोयल ने कहा कि कंपनी अपने डिलीवरी एजेंटों और ग्रीन बॉक्स के लिए हरे ड्रेस कोड की योजना को वापस ले लेगी और सभी डिलीवरी एजेंट मौजूदा लाल शर्ट या टी-शर्ट पहनना जारी रखेंगे.करीब तीन साल पहले जोमैटो की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के बाद गोयल भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, जोमैटो में उनकी हिस्सेदारी के आधार पर उनकी नेटवर्थ 650 मिलियन डॉलर आंकी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस वजह से साउथ की फिल्मों में काम नहीं करते हैं शाहिद कपूर, एक्टर ने किया खुलासा – भारत संपर्क| MP: पानी से भरे गड्ढों के पास खेल रहे थे तीन बच्चे, डूबने से हुई मौत – भारत संपर्क| *विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जाना इमरजेंसी में सीपीआर देने का तरीका, डीपीएस…- भारत संपर्क| बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क