PM मोदी का भूटान में भव्य स्वागत, 45 किमी तक ह्यूमन चेन बनाकर खड़े हुए लोग | pm modi… – भारत संपर्क

0
PM मोदी का भूटान में भव्य स्वागत, 45 किमी तक ह्यूमन चेन बनाकर खड़े हुए लोग | pm modi… – भारत संपर्क
PM मोदी का भूटान में भव्य स्वागत, 45 किमी तक ह्यूमन चेन बनाकर खड़े हुए लोग

मोदी का भूटान दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भूटान के दौरे पर हैं. आज सुबह पारो हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने बड़ी गर्मजोशी के साथ गले लगाकर स्वागत किया. हाल ही में दाशो शेरिंग तोबगे ने भी 14-18 मार्च तक भारत का दौरा किया था. भारत ने भी भूटानी पीएम की खास मेहमानवाजी की थी.अब पीएम मोदी भूटान पहुंचे हैं तो पीएम मोदी के लिए वहां के लोगों का उत्साह देखने लायक है.

प्रधानमंत्री के स्वागत में लोग पारो हवाई अड्डे से राजधानी थिम्पू तक 45 किलोमीटर की लंबी दूरी तक सड़क के दोनों ओर कतार में दिखे. पीएम का स्वागत करने के लिए हर उम्र के नागरिक भूटान की सड़कों पर नजर आए. पीएम मोदी ने राजधानी थिम्पू पहुंचने के बाद रास्ते में खड़े लोगों से मुलाकात की और वहां मौजूद बच्चों से बातें भी की.

ये भी पढ़ें

5 साल में दूसरा दौरा

पीएम मोदी इससे पहले 2019 में भूटान गए थे. इस दौरे में भारत और भूटान के बीच कई समझौते हुए थे. जिसमें आर्थिक सहयोग और कनेक्टिविटी जैसी प्रमुख द्विपक्षीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया था.

हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत दौरा कर के गए हैं, जिसमें उन्होंने भारत के साथ आर्थिक संबंधों साथ विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को बताया था. प्रधानमंत्री भूटान में 23 मार्च तक रहेंगे, इस बीच दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है.

भारत भूटान के रिश्ते

भारत और भूटान आपसी विश्वास, विकास और सहयोग के साथ आपसी संबंध साझा करते हैं. दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध 1968 में बनाए गए थे, जिसकी आधारशिला 1949 में रखी गई थी. बाद में फरवरी 2007 में इसे नया अयाम दिया गया. भारत भूटान का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर होने के साथ साथ एक बड़ा सहयोगी भी है. भारत भूटान के विकास के लिए भूटान में कई परियोजनाए चला रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…