विश्व जल दिवस पर जूना शहर में आयुष विभाग का कार्यक्रम हुआ…- भारत संपर्क

0
विश्व जल दिवस पर जूना शहर में आयुष विभाग का कार्यक्रम हुआ…- भारत संपर्क




विश्व जल दिवस पर जूना शहर में आयुष विभाग का कार्यक्रम हुआ आयोजित – S Bharat News























आयुष विभाग के पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जिला आयुर्वेद अधिकारी यशपाल सिंह ध्रुव के निर्देशन में लखनी देवी मंदिर स्थित आयुर्वेद पंचकर्म क्लीनिक में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा विश्व जल दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शाला जूना शहर रतनपुर में किया गया ।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि जितपुरे के द्वारा जल के महत्व का वर्णन किया गया, उसकी उपयोगिता बताते हुए उसके संरक्षण पर प्रकाश डाला गया

विभिन्न प्रकार के खेलों व मूल्य गीत के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूक किया गया ।जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई और स्वच्छ जल के उपयोग के बारे में बताया गया।डॉ रेखा जग्गा होम्योपैथिक चिकित्सक के द्वारा संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गई इसके पश्चात विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से आयुष की जानकारी दी गई , जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-कर कर भाग लिया । मूल्य आधारित खेल व गीतों के माध्यम से जल के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचकर्म क्लिनिक के में कार्य और विद्यालय सेवक सत्य प्रकाश माथुर और प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती शिवकुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी बच्चों को दिनचर्या से संबंधित पंपलेट का वितरण भी आयुष विभाग की डॉ रश्मि जितपुरे के द्वारा किया गया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क