Terrorist attack in moscow shopping mall man in uniform opened fire so many killed |… – भारत संपर्क

0
Terrorist attack in moscow shopping mall man in uniform opened fire so many killed |… – भारत संपर्क
रूस: मॉस्को में बड़ा आतंकी हमला, सेना की वर्दी में 5 बंदूकधारियों ने मॉल में की अंधाधुंध फायरिंग, ग्रेनेड भी फेंका, 40 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

मॉस्को के शॉपिंग मॉल में आतंकी हमला

रूस की राजधानी मॉस्को से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के एक शॉपिंग मॉल में आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि वर्दी पहने हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमलावरों की संख्या पांच बताई जा रही है. गोलीबारी के बाद मॉल में अफरा तफरी मच गई.

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, हमलावर सेनी की वर्दी में थे. हमलावरों ने क्रोकस सिटी हॉल पर ग्रेनेड भी फेंका, जिससे मॉल में भयंकर आग लग गई. मॉल में अभी भी सैंकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू हो गया है. रशियन रेस्क्यू सर्विस ने क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट वेन्यू के बेसमेंट से करीब 100 लोगों को बाहर निकाला है.

बताया जा रहा है हमले में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कॉन्सर्ट हॉल में दूसरा विस्फोट भी हुआ है.

मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल के ऊपर धुएं का गुबार

सेना की वर्दी में घुसे थे कई बंदूकधारी

रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की वर्दी में कई बंदूकधारी मॉस्को के एक बड़े कॉन्सर्ट हॉल में घुस गए और भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया, जिससे क्रोकस सिटी हॉल में भीषण आग लग गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इमारत के ऊपर काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिख रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …