Terrorist attack in moscow shopping mall man in uniform opened fire so many killed |… – भारत संपर्क


मॉस्को के शॉपिंग मॉल में आतंकी हमला
रूस की राजधानी मॉस्को से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के एक शॉपिंग मॉल में आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि वर्दी पहने हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमलावरों की संख्या पांच बताई जा रही है. गोलीबारी के बाद मॉल में अफरा तफरी मच गई.
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, हमलावर सेनी की वर्दी में थे. हमलावरों ने क्रोकस सिटी हॉल पर ग्रेनेड भी फेंका, जिससे मॉल में भयंकर आग लग गई. मॉल में अभी भी सैंकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू हो गया है. रशियन रेस्क्यू सर्विस ने क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट वेन्यू के बेसमेंट से करीब 100 लोगों को बाहर निकाला है.
बताया जा रहा है हमले में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कॉन्सर्ट हॉल में दूसरा विस्फोट भी हुआ है.
मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल के ऊपर धुएं का गुबार
Reports of gunfire and explosion reported from Mascow Russia , I hope everyone is safe there, my prayers are with the people of Russia #Moscow pic.twitter.com/0cjXleKZlz
— Muhammad Minhaj Abbasi (@MinhajAbbasi3) March 22, 2024
सेना की वर्दी में घुसे थे कई बंदूकधारी
रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की वर्दी में कई बंदूकधारी मॉस्को के एक बड़े कॉन्सर्ट हॉल में घुस गए और भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया, जिससे क्रोकस सिटी हॉल में भीषण आग लग गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इमारत के ऊपर काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिख रहा है.