SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, कल इतनी देर बंद…- भारत संपर्क

0
SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, कल इतनी देर बंद…- भारत संपर्क
SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, कल इतनी देर बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

SBI के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, कल नहीं चलेगा आपका ये ऐप

अगर आपके पास भी एसबीआई का अकाउंट हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. एसबीआई ने अपने करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, कल यानी 23 मार्च को SBI की सभी इंटरनेट सर्विसेज बंद रहेंगी. एसबीआई के ग्राहक शेड्यूल एक्टिविटी के कारण इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एसबीआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी दी है. बता दें, देश में SBI के 44 करोड़ ग्राहक हैं, जिनपर इसका असर होगा. आइए बताते हैं कल कौन कौन सी सर्विसेज का आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

YONO ऐप समेत नहीं चलेंगी ये सर्विसेज

एसबीआई (SBI) की वेबसाइट के अनुसार, कल 23 मार्च को इंटरनेट बैंकिंग एप्लिकेशन, YONO, YONO लाइट, YONO बिजनेस वेब समेत सभी ऐप कल एक घंटे के लिए डाउन रहेंगी. इसके अलावा कोई भी ग्राहक इस बीच इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. दरअसल, इंटरनेट की सेवाएं शेड्यूल एक्वटिविटी की वजह से 23 मार्च को 01:10 बजे से 02:10 बजे तक काम नहीं करेंगी. हालाकि, बेसिक सर्विसेज के लिए कोई भी WhatsApp बैंकिंग की सेवाओं का लाभ उठा सकता है.

ऐसे होगा काम

इसके अलावा, आप बैंक संबंधी काम करने एक लिए SBI के टोल फ्री नंबर 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं और एसबीआई कॉन्टैक्ट सेंटर के माध्यम से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

क्या चीजें करेंगी काम?

अगर आपको इस दौरान पैसों की जरुरत पड़े तो आप UPI से पैसे लेन-देन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ATM से भी पैसों की निकासी कर सकते हैं.यूपीआई लाइट यूजर्स को ‘ऑन-डिवाइस’ वॉलेट का उपयोग करके लेन-देन करने की अनुमति देता है, न कि लिंक किए गए बैंक अकाउंट से. इसका मतलब है कि आप बैंक के माध्यम से नहीं जाकर सिर्फ वॉलेट का उपयोग करके जल्द से जल्द पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि आपको वॉलेट पर पैसा जोड़ना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीयों का फेवरेट सरसों का तेल अमेरिका में है बैन, जानें ऐसा क्यों? | Why…| Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| शराबी बेटे ने गला घोट कर ले ली शराबी पिता की जान- भारत संपर्क