राजकुमारी केट मिडलटन को हुआ कैंसर, कीमोथेरेपी शुरू, बोलीं मेरी प्राइवेसी का रखें… – भारत संपर्क

0
राजकुमारी केट मिडलटन को हुआ कैंसर, कीमोथेरेपी शुरू, बोलीं मेरी प्राइवेसी का रखें… – भारत संपर्क
राजकुमारी केट मिडलटन को हुआ कैंसर, कीमोथेरेपी शुरू, बोलीं- मेरी प्राइवेसी का रखें ख्याल

वेल्स की प्रिंसेस केट को कैंसर

वेल्स की प्रिंसेस केट मिडलटन को कैंसर हो गया है और वह कीमोथेरेपी से गुजर रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. हालांकि, राजकुमारी को किस प्रकार का कैंसर, इसका खुलासा नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं आप सबको थैंक्यू कहना चाहूंगी. पिछले दो महीने मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी कठिन रहे लेकिन इस दौरान आप सबने जिस से मुझे और मेरे परिवार को सपोर्ट किया, कई सारे मैसेसेज आए, उसके लिए आप सबका आभार.

मेरे पास अच्छी मेडिकल टीम थी. मेरी सर्जरी सफल रही. वेल्स की राजकुमारी ने कहा कि जनवरी में वह लंदन में पेट की सर्जरी हुई थी. सर्जरी सफल रही. इस दौरान इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मुझे कैंसर जैसी कोई बीमारी है, लेकिन सर्जरी के बाद भी मेरी जांच चालू रही. इस दौरान डॉक्टर की टीम में मुझमें कैंसर का पता चला. इसके बाद मेरी टीम ने ट्रीटमेंट लेने की सलाह दी. मेरी इलाज शुरू हो गई है. मैं कीमोथेरेपी करा रही हूं.

मेरी प्राइवेसी का रखें ख्याल

कैंसर का पता लगने के बाद मैं काफी घबरा गई. यह मेरे एक बड़ा झटका था. मैं और विलियम ने सोचा इसकी प्राइवेसी को मैनेज करने के लिए जो करना होगा करेंगे. मैं ठीक हूं और लगातार ठीक हो रही हूं. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि एक परिवार के रूप में मुझे उम्मीद है कि आप यह समझेंगे मुझे अपनी इलाज पूरी करने के लिए टाइम, स्पेस और प्राइवेसी की आवश्यकता होगी. इस दौरान उन्होंने बाकी लोगों से भी अपील की, जो लोग कैंसर से गुजर रहे हैं. केट ने कहा कि इस कठिन दौर में आप अपनी आशा और विश्वास न खोएं. आप ये समझें कि आप अकेले नहीं हैं.

इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश आपके साथ- PM सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने राजकुमारी के प्रति सहानुभूति जताई है. सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, सभी देशवासियों को आपसे प्यार है. इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश आपके साथ है.

किंग चार्ल्स III को भी कैंसर

राजकुमारी से पहले किंग चार्ल्स III को भी कैंसर हुआ था. रॉयल फैमिली की तरफ से फरवरी में बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई थी. बता दें कि साल 2022 में महारानी एलिजाबेथ II के निधन के बाद उन्हें राजा घोषित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…